28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना का भाई 4 साल से है बेरोजगार, बहन बोली- मैं चाहूं तो एक फोन कर लगवा दूं नौकरी लेकिन…

Kangana Ranaut ने दिया ये बड़ा बयान।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 30, 2019

कंगना का भाई 4 साल से जी रहा बेरोजगार की जिंदगी, बहन ने इस कारण मदद से किया इनकार

कंगना का भाई 4 साल से जी रहा बेरोजगार की जिंदगी, बहन ने इस कारण मदद से किया इनकार

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन Kangana Ranaut आज देश की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंनें इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। कंगना Nepotismके सख्त खिलाफ हैं। शायद यही वजह है की कंगना के भाई 4 साल से बेरोजगारी की जिंदगी जी रहे हैं।

जी हां, हाल में कंगना ने बताया कि उन्होंने पिछले 4 साल से अपने भाई की मदद नहीं की है, वो चाहें तो उनकी मदद कर सकती हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि 20 साल बाद उनकी संतान एक्टर या डायरेक्टर बनना चाहे तो क्या वो उसकी मदद करेंगी? इसके जवाब में कंगना ने कहा, 'अगर मैं उसकी मदद करती हूं तो उसके अच्छा डायरेक्टर बनने के 50% संभावना कम हो जाएगी। अगर मां के तौर पर मैं सच में उसकी केयर करती हूं तो मैं उसे खुद अपना रास्ता तलाशने दूंगी, क्योंकि वो किसी भी काम में बेहतर कर सकता है। अगर मैं चाहती हूं कि वो असाधारण व्यक्ति बने तो मुझे उसे समुद्र में फेंक देना चाहिए, या तो वो डूब जाएगा या उबर जाएगा। असाधारण लोग इसी तरह बनते हैं।'

कंगना ने अपने भाई का जिक्र करते हुए बताया, 'मेरा भाई पिछले 4 साल से पायलट बनने की कोशिश कर रहा है और नौकरी तलाश रहा है, मेरे एक फोन से उसे नौकरी मिल जाएगी लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी।' कंगना ने आगे कहा, 'मेरे भाई के पास कई ऑप्शन हैं जिनमें से एक खेती करना भी है, हमारे होम टाउन में हमारी बहुत जमीन है। मैं जिंदगी को इसी तरह देखना पसंद करती हूं। मेरे लिए कैश और चेक तक जिंदगी सीमित नहीं है।'