5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter के सीईओ को लगा कंगना रनौत का श्राप! एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी’

बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर अदाकारा ने पराग अग्रवाल को लेकर स्टेटमेंट दिया है। पंगा गर्ल ने अपनी भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 29, 2022

kangana ranaut said on fire of former ceo prag agrawal of twitter i had already predicted this

kangana ranaut said on fire of former ceo prag agrawal of twitter i had already predicted this

कंगना रनौत कुछ भी बोलने में गुरेज नहीं करती हैं। वो बेधड़क होकर कुछ भी बोल देती हैं। उन्हें उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। एक बार फिर अदाकारा अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल में एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन चुके हैं, जिसे लेकर कंगना रनौत ने खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एलन को बधाई दी है, इसके साथ ही उन्होंने पराग अग्रवाल पर निशाना साधा है।

कंगना ने अपनी भविष्यवाणी को लेकर एक और पोस्ट शेयर किया है, जो पराग से जुड़ा हुआ है। कंगना रनौत (Kangana ranaut Twitter) ने ट्विटर अकाउंट को लेकर फैंस के कई ट्वीट शेयर किए हैं, जो बहुत फनी है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टा स्टेटस पर अपनी भविष्यवाणी की तारीफ करेत हुए लिखा है, 'मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती है।'

कंगना ने आगे कहा कि 'कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ श्राप बोलते हैं। कोई जादू-टोना भी कहता है। हम कब तक इस तरह की महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे। भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता है। इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरुरत पड़ती है। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक की स्टडी करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सकें।'

यह भी पढ़ें- शो से बाहर हुए सबके चहीते अब्दू रोजिक!

कंगना ने यह भी शेयर किया कि कैसे उन्हें ट्विटर ट्रेंड पर दिखाया गया क्योंकि उनके फैंस ने उन्हें बहाल करने की मांग की थी। कंगना लगातार यह दावा करती रही हैं कि उनके फैंस उन्हें ट्विटर पर वापस चाहते हैं। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर राउंड कर रहे कुछ मीम्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।

उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'हैलो एलन मस्क, प्लीज कंगना रनौत का अकाउंट रिस्टोर करें, इसे ट्विटर के लेफ्टिस्ट स्टाफ ने सस्पेंड कर दिया था। थैंक्यू।' एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'हाहा ट्विटर फ्रेंड्स को मिस कर रही हूं।'

कंगना रनौत पिछले एक साल से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों से जुड़ी हुई थीं। कई विवादों के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था पर जैसे ही अभिनेत्री को ट्विटर की कमान टेस्ला प्रमुख एलन मस्क द्वारा संभालने का पता चला, एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई कि उनकी वापसी ट्विटर पर हो सकती है।

यह भी पढ़ें- इस दिन हो सकती है आलिया भट्ट की डिलीवरी