
kangana ranuat
कंगना रनौत ( kangana ranuat ) की बहन रंगौली चंदेल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन ये अटेंशन उन्हें किसी फिल्म या फिर किसी और बड़े काम के लिए नहीं बल्कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कारण नसीब हो रहा है। पिछले काफी समय से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रंगोली अपनी बहन की ढाल बनकर खड़ी हैं। कंगना से कोई भी कैसी भी बात कहे उसका जवाब रंगोली ही दे रही हैं। हालांकि अभी तक ये सिलसिला निगेटिव कमेंट्स के बाद शुरू होता था लेकिन हाल में रंगोली ने तापसी पन्नी को उनके एक ट्टीट के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई।
हाल में जब कंगना रनौत की नई फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर सामने आया। तो फैंस की तरह एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी उसे देखा। तापसी को ये ट्रेलर पसंद आया और उन्होंने ट्विटर पर कंगना की इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की। तापसी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ये बेहद कूल है! इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थीं और ये बिल्कुल पैसा वसूल है।'
रंगोली ने तापसी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान दें, वे कभी उसपर गौर नहीं करते और उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते। आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वो कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए।'
इस मामले में तापसी के सपोर्ट में अनुराग कश्यप उतर आए। उन्होंने ट्टीट करते हुए लिखा, 'रंगोली ये बहुत ज्यादा हो रहा है। ये बहुत निराशाजनक है। मुझे पता नहीं मैं इसपर क्या कहूं। तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम करने के बाद। मुझे समझ नहीं आ रहा। एक ट्रेलर की तारीफ करना उसकी हर बात की तारीफ करना होता है। जिसमें कंगना भी आती हैं।'
Published on:
04 Jul 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
