29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant के लिए न्याय की मांग के साथ Kangana Ranaut का बॉलीवुड गैंग पर हमला, कहा- यहां 10वीं फेल पापा की परी टाइप लोग मौजूद

कंगना रनौत की डिजिटल टीम की तरफ से ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा (Kangana Ranaut slams Bollywood gang) है। कंगना ने कहा कि बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड के लोग चला रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सुशांत को लेकर भी ट्वीट किया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Aug 14, 2020

Kangana ranaut said underworld runs bollywood

Kangana ranaut said underworld runs bollywood

नई दिल्ली | एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड को लेकर एक बार फिर घेरा है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद कंगना लगातार बॉलीवुड के मूवी माफिया (Kangana on bollywood mafia) को आड़े हाथों लेती रही हैं। अब कंगना की डिजिटल टीम की तरफ से एक ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा (Kangana Ranaut slams Bollywood gang) है। कंगना ने कहा कि बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड के लोग चला रहे हैं। यहां 10वीं फेल लोग भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। उनकी बेवकूफी कई बार सामने आ चुकी है। कंगना ने इसके अलावा एक और ट्वीट के जवाब में लिखा कि सुशांत चारों तरफ से ऐसी चीजों से घिरे थे तो फिर वो कैसे बच पाते।

कंगना टीम की तरफ से ट्वीट किया गया और बॉलीवुड को बुलीवुड (Kangana said bullywood) नाम दिया। कंगना टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ये पूरी तरह से बुलीवुड है जिसे अंडरवर्ल्ड के लोग चला रहे (Kangana ranaut said underworld runs bollywood) हैं। यहां 10वीं फेल पापा का पप्पू और पापा की परी टाइप (10th fail Papa ka pappu and Papa ki pari type people) के लोगों को जगह मिलती है। उनकी बेवकूफी और असक्ष्मता कई बार कॉफी विद करण में ही दिख चुकी है। ये पूरी तरह से हिंदुओं के खिलाफ हैं। जाहिर है कंगना ने साफतौर पर फिर से बॉलीवुड के स्टारकिड्स पर निशाना साधा है।

इसके बाद कंगना टीम की तरफ से एक ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत (Kangana team tweet on Sushant Singh Rajput) के लिए किया गया। जर्नलिस्ट अंजना ओम कश्यप ने सुशांत का जनवरी 2020 का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ...ये भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर कंगना टीम ने जवाब देते हुए लिखा- बहुत सारी चीजें उसके खिलाफ थी। बिहार का लड़का (Sushant bihar boy) होने के बावजूद उसका अलग तरह का साहस जिसने सितारों के सपने देखें, वो सबकुछ चाहता था और उसने उसे मुमकिन भी किया। उसके बाद असाधारण आईक्यू था, गुड लुक्स थे, वो हिंदू था और उसके साथ राजपूत भी बहुत सारी समस्याएं थी। फिर उसने चापलूसी करने से भी मना कर दिया (Kangana said Sushant was not ready to do chaplusi) था। वो कैसे बचेगा? सवाल ही नहीं उठता।

कंगना के इन दोनों ट्वीट्स पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कंगना ने भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग के कैंपेन में हिस्सा लिया था। कंगना ने भी एक प्लेकार्ड के साथ सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सीबीआई जांच होनी चाहिए। हमें सच जानना है। #CBIforSSR