पत्रकारिता छोड़ करण जौहर की कंपनी में शामिल हुए राजीव मसंद, कंगना रनौत ने साधा निशाना
नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2021 05:01:34 pm
- राजीव मसंद ने पत्रकारित को कहा अलविदा
- करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी को किया जॉइन
- कंगना रनौत ने ट्वीट कर राजीव मसंद पर साधा निशाना


rajeev Masand Karan Johar
नई दिल्ली: मशहूर फिल्म क्रिटिक और पत्रकार राजीव मसंद ने पत्रकारिता को अलविदा कह दिया है। खबरों के मुताबिक, अब वह बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA) के साथ जुड़ गए हैं। वह COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) का काम करेंगे। करण जौहर की कंपनी में शामिल होने पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजीव मसंद की जमकर निशाना साधा है।