ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की खबरों के बाद नेता से लेकर अभिनेता सभी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. इसी बीच 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी बात कही है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) आज यानी 20 मई को रिलीज हो चुकी हैं. फिलहाल फिल्म को मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है. इसी बीच कंगना अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ वाराणसी (Varanasi) पहुंची थीं. जहां उन्होंने भगवान शिव की आराधना की. उनके साथ अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भी नजर आए. वहीं पूछा पाठ के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid Case) पर भी बात की.
कंगना रनौत का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर कई यूजर्स आपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. जब कंगना से पूछा गया कि 'ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिला है इसपर आप क्या कहना चाहेंगी?' इसका जवाब देते हुए कंगना ने काशी की तुलना मथुरा और अयोध्या से करते हुए इंडायरेक्टली वे में कहा कि 'यहां हर जगह शिव हैं. उन्हें किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है'. कंगना ने कहा कि 'देखिए, ये तो है. जैसे मथुरा के कण-कण में कृष्ण हैं, अयोध्या के कण-कण में राम हैं. वैसे काशी के कण-कण में शिव हैं'.
कंगना से पहले कई इंडस्ट्री के लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं. वहीं अगर कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' की बात करें तो ये फिल्म आज रिलीज हो चुकी हैं. फैंस काफी समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर्स में कंगना के जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलते थे. इससे पहले कंगना सोशल मीडिया पर लोगों से फिल्म की टिकट बुक करवाने की रिक्वेस्ट कर चुकी हैं. कंगना ने कहा था कि 'लोग टेंशन में आ रहे हैं कि कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हो रही. झगड़े अब बिग स्क्रीन पर होंगे'.
जानकारी के लिए बता दें कि एक हिंदू याचिकाकर्ता के वकील ने जानकारी दी थी कि वीडियोग्राफी के बाद मस्जिद में शिवलिंग पाया गया है. इसके बाद सोमवार को वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में जहां वजू किया जाता है उस तालाब को सील करने का आदेश दिया था. हालांकि, मस्जिद मैनेजमेंट कमिटी की ओर ये ये दावा किया गया कि ये वजूखाने के फव्वारे का हिस्सा है. ये मस्जिद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित है.