Salman Khan से लेकर उनके 'दुश्मन' तक इन बॉलीवुड स्टार्स की शादी देखने के लिए तरस रहें फैंस, देखें लिस्ट
माधुरी ने बताया कि 'डांस की तरह आवाज़ भी एक तरह का एक्सप्रेशन है. मैं लंबे समय से अपने फैंस के लिए कुछ करना चाह रही थीं फिर फाइनली मुझे लगा कि इससे अच्छा तोहफा कुछ और नहीं हो पाएगा. मैं दर्शकों की शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे उनसे बहुत प्यार मिला'. साथ ही माधुरी ने अपने फैंस के किस्सों के बारे में भी बात की, जिसके बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने बाताय कि 'फिल्म 'तेजाब' के बाद मुझसे मिलने के लिए एक फैन आए. उनके हाथ में एक छोटी सी बच्ची थी. मुझे डाउट था वो बात भी कर पाती होगी या नहीं'.Thanks for all your love and appreciation of Tu Hai Mera! ❤️#TuHaiMera #OutNow #MusicVideo #IndiePop #PopMusic #Reviews #Appreciation pic.twitter.com/zboGuYVeNO
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 18, 2022
माधुरी ने आगे बताया कि 'फैन ने कहा कि ये बच्ची आपकी दीवानी है. आपको बहुत पसंद करती हैं. इसने तेजाब बहुत बार देखी है. मुझे लगा बस से फादर के इमोशन्स हैं. फिर उन्होंने अपनी बच्ची से कहा कि देखो..देखो ये कौन है? बच्ची मुस्कुरा कर बोली ये तो मोहिनी है. मैं बच्ची के मुंह से मोहिनी सुनकर शॉक्ड हो गई. फिर मैंने उससे पूछा कि अच्छा फिर मुन्ना कहां है?'. बच्ची की ये बात सुनने के बाद माधुरी ने कहा कि 'अच्छा लगता है ये जानकर कि मेरे हर उम्र के फैन हैं'. साथ ही एक सवाल के जवाब में माधुरी ने बताया कि 'उनके पति श्री राम नेने मुझे गाने के हमेशा प्रेरित करते हैं. वो कहते हैं कि मैं अच्छा गाना गाती हूं. गाना बेसिकली एक एक्सप्रेशन है. आप गाकर भी अपने इमोशन्स बता सकते हैं'.Have you seen the video of my latest single ‘Tu Hai Mera' ? What are you waiting for?
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 16, 2022
Check it out right here! https://t.co/9aY1IMslUO pic.twitter.com/iYUpSY8qdu