scriptWhen A Girl Saw Madhuri Dixit And She Called Her Mohini | 'मोहिनी यहां है, मुन्ना कहां है?' जब Madhuri Dixit को देख बच्ची ने कही ये बात | Patrika News

'मोहिनी यहां है, मुन्ना कहां है?' जब Madhuri Dixit को देख बच्ची ने कही ये बात

Published: May 19, 2022 05:10:47 pm

Submitted by:

Vandana Saini

'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने स्टाइल और डांस से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातें शेयर की, जिसको सुनने के बाद आपके फेस पर भी स्माइल आ जाएगी.

'मोहिनी यहां है, मुन्ना कहां है?' जब Madhuri Dixit को देख बच्ची ने कही ये बात
'मोहिनी यहां है, मुन्ना कहां है?' जब Madhuri Dixit को देख बच्ची ने कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी दिलकश अदाओं और अंदाज से अपने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. माधुरी दीक्षित जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं और उतनी ही बेहचरीन डांसर भी हैं. माधुरी दीक्षित देश समेत विदेशों में भी अपने फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं. माधुरी दीक्षित की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. अक्सर ही उनके पुराने गाने यूट्यूब पर तहलका मचाते हैं. माधुरी दीक्षित ने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में उस दौर के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है. उनकी फिल्में हमेशा हिट साबित होती थीं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.