scriptWhen Amitabh Bachchan Had Gone In Coma Then Indira Gandhi Made Amulet | जब कोमा में चले गए थे Amitabh Bachchan, तब Indira Gandhi ने 'देवरहा बाबा' से बनवाया था 'ताबीज'? | Patrika News

जब कोमा में चले गए थे Amitabh Bachchan, तब Indira Gandhi ने 'देवरहा बाबा' से बनवाया था 'ताबीज'?

Published: May 19, 2022 05:45:08 pm

Submitted by:

Vandana Saini

वैसे तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं, जो आज भी अनसुने हैं. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसे किस्सा बताने जा रहे हैं जिसका संबंध इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) से है.

जब कोमा में चले गए थे Amitabh Bachchan, तब Indira Gandhi ने 'देवरहा बाबा' से बनवाया था 'ताबीज'?
जब कोमा में चले गए थे Amitabh Bachchan, तब Indira Gandhi ने 'देवरहा बाबा' से बनवाया था 'ताबीज'?
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज के समय पर अपने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. आज भी अगर बिग बी को लेकर कोई बूरी खबर सामने आती हैं तो फैंस उनके लिए मंदिरों और मस्जिदों में प्रार्थना करते हैं. ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़े बेहद से ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में उनके फैंस नहीं जानते, जो कभी किसी के सामने नहीं आए. आज हम भी आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका संबंध देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) से जुड़ा है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.