31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh केस में ड्रग्स को लेकर किया खुलासा में Kangana Ranaut ने किया खुलासा, ड्रिंक को स्पाइक करके पुलिस के पास जाने से रोका गया,

अभिनेत्री Kangana Ranaut ने Sushant Singh Rajput में ड्रग्स की बात सामने आने पर इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह नागबालिक थीं। उनकी ड्रिंक को स्पाइक किया जाता था। जिससे वह पुलिस के पास ना जा पाए। उन्होंने NCB से यह भी उम्मीद जताई है कि यदि वह इंड्स्ट्री के कुछ जाने-माने लोगों के ब्लड सैंपल ले तो कई लोग जेल के पीछे होंगे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Aug 27, 2020

Kangana Ranaut Spike Of Drink Prevented Her From Going To The Police

Kangana Ranaut Spike Of Drink Prevented Her From Going To The Police

नई दिल्ली। Central Bureau of Investigation के पास दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajput का केस पहुंचने के बाद से कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। जहां पहले CBI और ED केस को सुसाइड के एंगल से खोजबीन कर रही थी। वह अब मर्डर एंगल से केस में जांच पड़ताल की जा रही है। डिप्रेशन से बीमार अभिनेता केस ड्र्ग्स पर पहुंच गया है। जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड Rhea Chakraborty और उनके भाई Shovik Chakrbaorty ही अपराधी माने जा रहे हैं। सामने आईं व्हाट्सएप चैट ने भी ड्रग्स की बात पर ठप्पा लगा दिया है। अब ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut ने भी बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है।

Sushant Singh Rajput केस में ड्र्ग्स की बात सामने आने पर Kangana Ranaut ने अपने ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि "जब वह नाबालिग थी, तब उनके टॉरमेंटर ने उनकी ड्रिंक को स्पाइक किया जाता था । जिससे वह पुलिस के पास जाने से रोकते थे और उनके साथ छेड़खानी करते थे। जब उन्हें अपने फिल्मी करियर में सफलता हासिल हो गई। तब वह इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाया करती थीं। जहां उन्होंने ड्रग्स, अय्याशी और माफिया से भरी दुनिया को देखा। जो उनके लिए काफी डरावनी थी।"

वहीं दूसरे ट्वीट में Kangana लिखते हुए कहती हैं कि यदि Narcotics Control Bureau बुलीवुड यानी कि बॉलीवुड में भी छानबीन करें। तो कई ए-लिस्टर्स जेल की सलाखों में नज़र आएंगे। उनके खून के सैंपल की जांच हो तो कई बड़े खुलासे हो जाएंगे। उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है कि वह उम्मीद करती हैं कि प्रधामंत्री की योजना स्वच्छ भारत के मिशन के तहत वह 'बुलीवुड' नाम के गटर की सफाई करवाएंगे। एक्ट्रेस के ट्वीट के बाद से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। एक्ट्रेस काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के साथ हो रहे बर्ताव के बारें में भी बोल रही हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में बड़े लोगों द्वारा मूवि माफिया गैंग के मुद्दे को भी उजागर किया है।