
कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मध्यप्रदेश के भोपाल शहर पहुंची है। बताया जा रहा है कि वे पचमढ़ी और बेतूल की वादियों में फिल्म धाकड़ की शूटिंग करने आई है। हाल ही उन्हें भोपाल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान वे व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया। जिसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए भोपाल रवाना हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 2 घंटे तक वह पुलिस स्टेशन में रही।
अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे भोपाल एयरपोर्ट से बाहर आती नजर आ रही है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कंगना रनौत ने सफेद कलर की साड़ी पहन रखी है और चश्मा लगा रखा है। बताया जा रहा है कि वे फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए भोपाल आई है। इस फिल्म की शूटिंग भोपाल, पचमढ़ी बेतूल सहित एमपी के अन्य स्थानों पर होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी और तेजस में भी नजर आने वाली हैं।
Published on:
09 Jan 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
