29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं कंगना, शुरू की ’थलाइवी’ की शूटिंग

कंगना रनौत ( kangana ranaut ) ने बायोपिक फिल्म ’थलाइवी’ ( thalaivi ) की शूटिंग शुरू हो गई हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 11, 2019

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं कंगना, शुरू की ’थलाइवी’ की शूटिंग

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं कंगना, शुरू की ’थलाइवी’ की शूटिंग

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जल्द ही बायोपिक ’थलाइवी’ ( thalaivi ) में नजर आएंगी। यह फिल्म दिवंगत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ( Jayalalitha ) की कहानी पर आधारित है। फिल्म में कंगना जयललिता ( jayalalitha biopic ) का किरदार अदा करेंगी। फिल्म में अरविंद स्वामी को एमजीआर के रूप में भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जाएगी।

हाल में निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। काफी वक्त से कंगना इस भूमिका को निभाने के लिए तमिल सीखने से लेकर डांस करने और यहां तक प्रोस्थेटिक्स का चुनाव करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। फिल्म में अभिनेता प्रकाश राज को सीएम करुणानिधि की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। यह फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी।

गौरतलब है कि फिल्म थलाइवी के लिए कंगना रनौत ने करोड़ो रुपए लेने की बात कही हैं। इस मूवी के बाद वह बॉलीवुड की सबसे महंगी कलाकारों में शामिल हो जाएंगी। कुछ वक्त पहले ही फिल्म की तैयारियों के लिए कंगना अमेरिका गई थीं।