
कंगना रनौत की तेजस चौथे दिन मंडे को गिरी औंधेमुंह
Box Office Collection: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) को मंडे को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं ऐसे में जितनी तेजस से उम्मीदें थी सब फेल हो गईं है, फिल्म की ओपनिंग से लेकर अभी तक फिल्म बेहद ठंडी रही है और बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटाने में काफी संघर्ष कर रही है लेकिन इसकी कमाई में सुधार नहीं गिरावट आ रही है, वीकेंड पर भी तेजस को कई तेज नहीं दिखा फिल्म वीकेंड को भी फ्लाॉप रही, अब मंडे का कलेक्शन आ गया है Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार तेजस के चौथे दिन के आंकड़ें जारी कर दिए हैं ऐसे में फिल्म औधेंमुंह गिरी है
तेजस करोड़ की बजाए लाख में सिमटी (Tejas Box Office Collection Day 4)
Sacnilk ने जो मंडे के तेजस के आंकड़े बताए हैं उनके अनुसार फिल्म ने 30 अक्टूबर मंडे को बेहद घटिया कमाई की है फिल्म लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है ऐसे में चौथे दिन मंडे को तेजस ने महज 50 लाख को कलेक्शन किया है इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 4.25 करोड़ हो गई है।
लगता है कंगना की तेजस उनकी और फिल्मों की तरह फ्लॉप केटेगरी में ही जाएंगी। तेजस की हालत ऐसी है कि न जाने कब बॉक्स ऑफिस से उतर जाए। वहीं, लियो (Leo) हो या जवान (Jawan) दोनों फिल्मों ने तेजस को जबरदस्त टक्कर दी है।
Published on:
31 Oct 2023 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
