
Kangana Ranaut
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्विटर (Twitter) पर जब से आई हैं तब से वो काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बेबाक बोल से प्रतिक्रिया देती रहती हैं। कंगना अपने ट्वीट के चलते कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं। उनपर कई आरोप भी लगे हुए हैं। अब कंगना के ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने की मांग उठ रही है। याचिकाकर्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि कंगना देश में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। इसी कारण उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जाना चाहिए।
दायर याचिका में कहा गया है कि कंगना का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया जाए। 'बार एंड बेंच' नाम के अकाउंट ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पर दी है। इसमें लिखा गया है- कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट, 'कंगना टीम' को निलंबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में ये कहा गया है कि कंगना अपने अकाउंट से देश में लगातार नफरत फैलाती हैं, द्वेष फैलाती हैं और अपने ट्वीट से देश को बांटने का काम कर रही हैं। ट्वीट के साथ कंगना के खिलाफ फाइल पेटिशन में उनके ट्वीट को लेकर काफी कुछ लिखा गया है।
इस ट्वीट पर कंगना ने जवाब देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा- हा हा हा मैं हमेशा अखंड भारत की बात करती हूं, टुकड़े-टुकड़े गैंग से लड़ाई करती हूं और मुझपर ये आरोप लग रहा है कि मैं देश को बांटने का काम कर रही हूं। वाह! क्या बात है, वैसे ट्विटर ही मेरे लिए एक मात्र प्लेटफॉर्म नहीं है जहां मैं अपनी बात रख सकती हूं. एक चुटकी में हजारों कैमरे मेरा स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने आ जाएंगे। बता दें कि पिछले दिनों कंगना ने किसान आंदोलन करने वाली एक महिला का अपमान किया था। जिसे लेकर उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है। इसके बाद उनकी भिड़ंत एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ से हो गई थी।
Published on:
04 Dec 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
