28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput के निधन के बाद 15 जून को Kangana Ranaut ने उठाई थी सबसे पहले आवाज, बताया था मर्डर.. विवादों से रहा गहरा नाता

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में पिछले दो महीने से चल रही न्याय की लड़ाई में अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है। लेकिन सुशांत के निधन के बाद सबसे पहले अगर कोई आगे आया था तो वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ही थीं।

4 min read
Google source verification
Kangana Ranaut controversies

Kangana Ranaut controversies

नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर बात बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं। कंगना का कंट्रोवर्सीज से पुराना नाता रहा है (Kangana Ranaut controversies) लेकिन वो किसी भी चुनौती से डरती नहीं हैं बल्कि डट कर सामना करती हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में पिछले दो महीने से चल रही न्याय की लड़ाई में अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सीबीआई को सौंप दिया है। इस केस की जांच अब सीबीआई (CBI probe on Sushant) करेगी। लेकिन याद हो कि सुशांत के निधन के बाद सबसे पहले अगर कोई आगे आया था तो वो कंगना रनौत ही थीं। उन्होंने एक बॉलीवुड माफिया को आड़े हाथों लेते हुए एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं मर्डर बताती (Kangana Ranaut released first video for Sushant) हैं। इसी वीडियो के बाद सुशांत के फैंस हरकत में आए और उन्होंने अपनी तहकीकात शुरू की। धीरे-धीरे ये एक मुहिम बन गई।

कंगना ने सीधे फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और भी कई बड़े सेलेब्स को लताड़ लगाई। उन्होंने इन पर सुशांत के करियर में अड़चन डालने का आरोप लगाया। सुशांत को सात प्रोडक्शन हाउस ने बैन किया था ये बात सामने रखी। सुशांत को लेकर ब्लाइंड आइटम्स लिखे गए ये बात भी उन्होंने वीडियो के जरिए बोलीं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी (Nepotism debate on bollywood) और कई सेलेब्स इसके बाद खुलकर सामने आया। उन्होंने माना कि एक आउटसाइडर के लिए फिल्म इंडस्ट्री अलग तरह से काम करती है। हालांकि कई लोग ऐसे भी रहें जो कंगना को इस वक्त भी ट्रोल करते रहे। कई यूजर्स ने कहा कि कंगना ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। वो अपनी फिल्म के लिए लाइमलाइट बंटोर रही हैं। कंगना की तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेसेस से ट्विटर वॉर भी छिड़ी। यहां तक कि कंगना ने ये भी कहा कि कल को उनको भी मारा जा सकता है लेकिन वो अपनी आवाज उठाती रहेंगी। हालांकि कंगना के लिए ये पंगे कोई नई बात नहीं है। पहले भी वो इस तरह के खतरे मोल लेती रही हैं और अपनी आवाज बुलंदी के साथ सामने रखती रही हैं। कंगना की बहन रंगोली भी ट्विटर के जरिए कई बॉलीवुड स्टार्स को लताड़ लगाती रहती हैं।

कंगना ने करियर के शुरुआत में ही आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के साथ मारपीट झेली थी। खबरों के मुताबिक, कंगना और आदित्य लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे हालांकि कंगना ने इस बात को खारिज किया है। उनके मुताबिक आदित्य ने कहा था कि वो उनके गुरु बनकर उन्हें काम सिखाएंगे लेकिन बाद में वो कंगना के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद कंगना ने आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस वाक्ये ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी।

साल 2016 भी कंगना रनौत के लिए विवादों भरा रहा। इस दौरान एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ उनके अफेयर को लेकर वो चर्चाओं में आईं। दरअसल साल 2010 में ऋतिक और कंगना की इंटीमेट फोटोज सामने आई (Kangana Hrithik controversies) थीं। जब इसकी भनक ऋतिक की पत्नी सुजैन को लगी तो दोनों के बीच अनबन के बाद बात तलाक तक जा पहुंची। जब कंगना के साथ ऋतिक की ईमेल चैट सामने आई तो विवाद बन गया। कंगना ने ऋतिक को सिली एक्स कहकर भी कमेंट किया। दोनों ने एक दूसके के खिलाफ केस भी किया। ऋतिक हमेशा से ही कंगना के साथ अपने रिश्ते को नकारते रहे जबकि वो कहती रही कि उनसे शादी तक का वादा किया गया था। इस दौरान कंगना को सुशांत के साथ भी एक फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन वो उस हालत में नहीं थी कि कोई फिल्म साइन कर सके। कंगना ने बताया है कि इस कंट्रोवर्सी के कारण उनके हाथ से 16 के आसपास ऐड छिन गए थे। उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल भी आए थे। फिल्म कृष 3 में उनसे जबरदस्ती काम करवाया गया था। हालांकि कंगना आज भी अपने पुराने रिश्ते के बारे में बोलने से हिचकिचाती नहीं हैं।

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने 2016 में ही कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना ने एक्स-बॉयफ्रेंड ने कहा था कि वो उनपर काला जादू किया करती थी। यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी करती थी। हालांकि सुशांत केस के दौरान अध्ययन ने कंगना की बुलंद आवाज को सपोर्ट किया था। उन्होंने कंगना को सपोर्ट करते हुए बहादुर बताया था।

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) हमेशा से ही विवादों से घिरे रहते हैं। कंगना ने महेश भट्ट पर फिल्म वो लम्हें के प्रिव्यू के दौरान उनपर चप्पल फेंकने का आरोप लगाया (Kangana claim Mahesh Bhatt throw chappal at her) था। उनका कहना था कि उन्हें फिल्म तक नहीं देखने दी गई थी। जिसके बाद वो पूरी रात रोती रही थी। हालांकि महेश भट्ट ने कंगना को बच्ची बताकर बात को टाल दिया था।

फिल्म मणिकर्णिका के दौरान सोनू सूद के साथ भी कंगना रनौत का विवाद हो चुका (Kangana Ranaut Sonu Sood controversies) है। सोनू फिल्म को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उनका कहना था कि शूटिंग के बाद उनके कई सीन फिल्म से हटा दिए गए थे। जबकि कंगना का कहना था कि सोनू एक महिला डायरेक्टर के अंडर में काम करना नहीं चाहते थे।

कंगना रनौत ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं। जिसमें फैशन, क्वीन, वो लम्हें, तुन वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटनर्स, कृष और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी शामिल हैं।