30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Attack को लेकर अभी भी गुस्से में हैं कंगना रनौत, पाकिस्तान को लेकर कही ऐसी बात

हाल ही में 'मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस दौरान कंगना से पड़ोसी देश में इस फिल्म के रिलीज होने के संबंध में पूछा गया।

2 min read
Google source verification
Kangana Ranaut

Pulwama Attack को लेकर अभी भी गुस्से में हैं कंगना रनौत, पाकिस्तान को लेकर कही ऐसी बात

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हर किसी के अंदर काफी गुस्सा भरा हुआ है। इस हमले में देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं। इस घटना पर आम व्यक्ति से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीं बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत ने जहां पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की वकालत की थी। वहीं अब वह एक और सुझाव देती नजर आ रही हैं।

हाल ही में कंगना रनौत ने सुझाव दिया है कि भविष्य में भारतीय फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएं। पुलवामा हमले के बाद अपने विवादास्पद बयान को लेकर आलोचना से घिरी अभिनेत्री ने यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में रिलीज करना 'महत्वपूर्ण' नहीं है। बता दें कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को भारत सहित पाकिस्तान के थिएटरों में भी रिलीज हुई थी। हाल ही में 'मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस दौरान कंगना से पड़ोसी देश में इस फिल्म के रिलीज होने के संबंध में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'जब कोई फिल्म वितरित कर दी जाती है तब उनके पास डिजिटल प्रति होती है। आप भावी रिलीज को रोक सकते हैं।'

कंगना के फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में उन्होंने झांसी की रानी के असल जीवन को जिया है। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया।