
kangana ranuat in politics
बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत अब जल्द ही बॉलीवुड छोड़ राजनीति में एंट्री मारने को तैयार है। बताया जा रहा है कि कंगना जल्द ही अपने होमटाउन यानि की हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ सकती है। कंगना ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी की ओर से लड़ सकती हैं। हाल ही में उनकी काफी मुलाकातें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ देखी गई है। यहां तक की बताया जा रहा है कि वो इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिल चुकी हैं। अगर ऐसा होता है तो ये खबर यकीनन बॉलीवुड के गलियारों में भूचाल ला सकती है।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
बता दें कि पिछले कुछ समय से कंगना अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रही हैं। पहले ऋतिक रोशन को लेकर फिर करण जौहर से कुछ कहा सुनी के बाद वो अखबारों की सुर्खियों में रहीं। इन सभी विवादों ने कंगना की ईमेज को काफी नुकसान भी पहुंचाया है। लेकिन इसी बीच ये खबर की, कंगना राजनीति की ओर मुड़ रही है यकीनन बॉलीवुड में कई हस्तियों के कान खड़े कर देगा।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े एक वीडियो में कंगना रनौत को बतौर माता लक्ष्मी के रुप में दर्शाया गया था, जिसमें वो लोगों को स्वछता अपनाने की सलाह दे रही हैं। इस वीडियो पर पीएम ने कंगना के अभिनय और समझदारी की तारीफ भी की थी।
बताते चले कि आजकल कंगना इन दिनों फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रोल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले मुंबई में हुए फैशन वीक में एक बातचीत के दौरान कंगना ने कहा था कि वो अपनी शादी के लिए फरवरी 2019 तक की डेडलाइन चाहती हैं ताकि वह उस बीच शादी के बारे में सोच सके।
Updated on:
22 Feb 2018 02:13 pm
Published on:
22 Feb 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
