नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह मनाली में अपने घर में मौजूद हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। अब कंगना अपने परिवार के साथ हाईकिंग पर गई थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ साझा की हैं।
Coolie No 1 के इस सीन को देखकर चकराया लोगों का दिमाग, सोशल मीडिया पर उड़ा रहे वरुण धवन का मजाक
कंगना ने ट्विटर पर अपनी फैमिली ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनके साथ उनकी भाभी ऋतु, बहन रंगोली, भतीजा पृथ्वीराज साथ में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ''मेरी भाभी इंस्टाग्राम क्वीन हैं। वह सभी फिल्टर्स के बारे में जानती हैं और उन्होंने मुझे सिखाया कि इन्हें कैसे यूज किया जाता है।'' उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
कंगना के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की जैकेट और डेनिम जीन्स पहनी हुई है। साथ ही उनके लुक को पूरा कर रहे हैं उनके बूट्स। उनकी इस तस्वीरों पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके हैं।
Poonam Pandey ने डिलीट किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, अब इस साइट पर खोला खाता
Went hiking with my family yesterday, wonderful experience ❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 26, 2020
P.S my bhabhi is Instagram Queen, she knows everything about all filters, and teaching me how to use them 🥰 pic.twitter.com/dSOkdcldsn
इससे पहले कंगना ने क्रिसमस के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी थीं लेकिन उसमें भी उन्होंने कुछ लोगों पर तंज कस डाला। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'सिर्फ उन लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं, जो सभी भारतीय पर्वों का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं। उन लोगों को भी मेरी क्रिसमस जो सिर्फ हिंदुओं के त्याहारों पर ही आलोचना नहीं करते।' इस ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस उन लोगों पर निशाना साधा है जो हिंदू त्योहारों पर ज्ञान देते हैं। हालांकि उनके इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020