
'धाकड़' के बाद Kangana Ranaut हॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
हाल में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसको दर्शकों का अच्छ रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस फिल्म में कंगना के कई जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों को काफी इमप्रेस कर रहे हैं. फिल्म में कंगना एक एजेंट के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में उनके एक्शन से लेकर धांसू अंदाज और लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल (Arjunram Pal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भी नजर आ रहे हैं.
दर्शकों का कहना है कि उनकी इस फिल्म को देखने के बाद हॉलीवुड फिल्में भी याद आ गईं. ऐसे में अब दर्शक ये जानना चाहते हैं कि अब वो हॉलीवुड का का रुख करने वाली हैं. वैसे भी अगर देखा जाए तो बॉलीवुड से ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने हॉलीवुड में काम किया है और कुछ करने जा रहे हैं. ऐसे में अब लोग ये कयास लगा रहे हैं कि 'धाकड़' की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस अब हॉलीवुड में जाने का प्लान कर रही हैं. दरअसल, कंगना हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं.
वहां उनकी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट उनके साथ मौजूद थी. यहां कपिल ने कंगना से पूछा कि 'आपकी फिल्म में कई इंटरनेशनल लोगों ने काम किया है क्या आप भी इंटरनेशनली काम करने की प्लानिंग कर रही हैं?', जिसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि 'कपिल हमारे यहां पर इतने टैलेंटेड लोग हैं न कि कहीं आने जाने की जरूरत नहीं है. वर्ल्ड एक प्लेस बन गया है तो वहां ये लोग यहां काम कर रहे हैं. हमने इंटरनेशनल स्ट्रैंडर्ड की फिल्म बनाई है. इसमें भले ही बाहर के लोग भी हैं लेकिन 80 पर्सेंट तो हमारा ही टैलेंट है
कंगना ने आगे कहा कि 'बाहर के क्रिटिक्स तो कह रहे हैं कि इन लोगों ने हमसे भी अच्छा करके दिखाया है, जबकि हमारा प्वाइंट वन पर्सेंट भी बजट नहीं है जितना उनका होता है'. इसके बाद कपिल मजाक में बोलते हैं कि 'सारा आप ले गई होंगी बजट'. वहीं अगर कंगना की इस फिल्म के बारे में बात करें तो, उनकी ये फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है. इस फिल्म में उनके एक्शन्स की काफी तारीफ हो रही है. साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई धड़ले से हो सकती हैं.
Published on:
21 May 2022 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
