
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा पूरे विश्व में तेज़ी से बढ़ रहा है। भारत में भी लोग इसे लेकर सर्तकता बरत रहे हैं। पीएम मोदी ने भी कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए हर मुमकिन प्रयास करने की अपील की है। उन्होंने देशवासियों को वर्क फ्रॉम होम का संदेश दिया। बॉलीवुड में भी इसे लेकर लगातार जागरुकता देखने को मिल रही है। कई स्टार्स ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है तो कई घर पर रहकर भी खुद को कैसे फिट रखे इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसमें अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी हिस्सेदारी दिखाई है।
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते कटरीना कैफ (Katrina Kaif), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जैसे स्टार्स पहले ही घर से वर्कआउट करने के बारे में बता चुके हैं। इस कड़ी में अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो (Kangana Video) साझा किया है जिसमें वो अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
स्टार्स अपनी फिटनेस का ख्याल हमेशा रखते हैं तो ऐसे मुश्किल और डर के माहौल के बीच कैसे घर में ही खुद को फिट रखें इसके लिए सेलेब्स लगातार मोटिवेट कर रहे हैं। कंगना रनौत का ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ट्रेनिंग कभी खत्म नहीं होती है अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट। कंगना के ये ट्रेनर वही हैं जिन्होंने उन्हें फिल्म रंगून और तनु वेड्स मनु के दौरन ट्रेन किया था।
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
Published on:
20 Mar 2020 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
