30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका, प्रियंका को पीछे छोड़ कंगना ने रचा इतिहास, इतने करोड़ लेकर बनी देश की हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस

हाल में कंगना ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक बड़ी घोषणा की गई कि कंगना अब तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में लीड निभाते हुए नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification
kangana

kangana

कंगना रनौत इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं। कुछ दिनों पूर्व उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज हुई जिसे दर्शको से अच्छा रिस्पांस मिला। हाल में कंगना ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक बड़ी घोषणा की गई कि कंगना अब तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में लीड रोल निभाते नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ए.एल. विजय कर रहे हैं। विजय दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे कामयाब निर्देशकों में गिने जाते हैं।

इसी से जुड़ी अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि एक्ट्रेस इस फिल्म के करीब 24 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। अगर ऐसा होता है तो कंगना बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएंगी। खबरों के अनुसार दो भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। फिल्म मेकर्स को कंगना की स्टार पावर इमेज पर पूरा भरोसा है। इस वजह से उनका मानना है कि इस फिल्म को पूरे भारत के दर्शक देखेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही कंगना के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।

हाल में कंगना ने इस फिल्म पर बात करते हुए कहा, 'जयललिता हमारे देश की एक सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं। उन पर बन रही फिल्म से जुड़कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। कंगना ने कहा है कि जल्द ही तमिल और हिंदी में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।'