26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंकू शर्मा हत्याकांड पर CM केजरीवाल को ट्वीट करना Kangana Ranaut को पड़ा भारी, ट्रोलर्स बोलें- ‘तुम्हारे पापा मोदी और चाचा शाह परिवार से मिले?’

एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने रिंकू शर्मा ( Rinku Sharma ) हत्याकांड मामले में किया दिल्ली के सीएम को ट्वीट सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) को मृतक के परिवार से मिलने की कही बात कंगना का ट्वीट पढ़ ट्रोलर्स ने लगाई फटकार

2 min read
Google source verification
Kangana Trolled For Tweeting CM Arvind Kejriwal In Rinku Sharma Murder

Kangana Trolled For Tweeting CM Arvind Kejriwal In Rinku Sharma Murder

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने ट्विट्स की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब भी कोई ट्वीट कंगना करती हैं तो यह जाहिर सी बात है कि वह ट्रोलिंग का शिकार हो ही जाती हैं। अब इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, कुछ समय पहले ही कंगना ने रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक ट्वीट किया था। जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

यह भी पढ़ें- रिंकू शर्मा हत्या मामले में Kangana Ranaut ने CM अरविंद केजरीवाल को किया ट्वीट, बोलीं- 'उम्मीद हैं परिवार को करेंगे सपोर्ट'

लोगों का कहना है कि रिंकू मर्डर केस में कंगना ने जो दिल्ली के सीएम को ट्वीट किया है। उसमें उन्होंने सीएम पर तंज कसा है। दरअसल, कंगना जब सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्वीट किया तो पहले उनका एक पुराना ट्वीट शेयर किया है। जो कि साल 2015 का है। इस ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दादरी में हुई मॉब लिचिंग में मारे गए इखलाख के घर जाने की बात लिखी थी। वहीं इसी ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि वह रिंकू शर्मा के परिवार से भी मिलेंगे और उनका समर्थन भी करेंगे। साथ ही कंगना ने आगे लिखा कि वह एक नेता है और वह उनसे उम्मीद करती हैं कि स्टेट्समैन भी बनेंगे।

अब कंगना के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने कंगना की क्लास लगा दी है। ट्रोलर्स ने कंगना के इस बर्ताव के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर ने कंगना को ट्रोल होते हुए लिखा है कि 'दिल्ली की पुलिस सीधे-सीधे केंद्र के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है क्योंकि दिल्ली के केंद्र शासित प्रदेश होने की स्थिति में दिल्ली की पुलिस भी उपराज्यपाल के जरिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है, जो केजरीवाल के आदेश मानने के लिए बिल्कुल बाध्य नहीं है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'क्या तुम्हारे पापा मोदी और चाचा शाह उस परिवार के पास गए हैं।' एक यूजर ने कंगना को नसीहत देते हुए लिखा है कि-'तुम्हारे ट्वीट करने की कोई जरूरत नहीं है केजरीवाल जी को अपनी जिम्मेदारी खुद पता है वह खुद कर लेंगे।'