
बिलकिस बानों केस पर जहां सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया और 11 आरोपियों को दोबारा जेल भेजने का आदेश दिया है। वहीं बॉलावुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने एक्स पर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में बिलकिस बानो के केस पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके पास स्क्रिप्ट भी तैयार है।
कंगना ने कहा कि इस मामले पर वह सालों से काम कर रही हैं। कई साल की रिसर्च करने के बाद ये स्क्रिप्ट तैयार हुई है। लेकिन इन सब के बावजूद भी इस मुद्दे पर फिल्म बनानें में अड़चन आ रही है। आइए जानते हैं आखिर किस समस्या का सामना कंगना को करना पड़ रहा है और क्यों?
इस वजह से ओटीटी प्लेटफार्म्स ने किया इनकार
कंगना ने एक्स पर लिखा कि फिल्म को बनाने में इसलिए अड़चन आ रही है क्योंकि किसी टॉप स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफार्म से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं फिल्म बनाना चाहती हूं। मैनें इस पर लगभग तीन साल काम किया है, मेरे पास स्क्रिप्ट भी है। कंगना लिखती हैं कि फिल्म को लेकर उन्होंने प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से बात की लेकिन उनसे जवाब मिला कि तथाकथित राजनीती से प्रेरित फिल्मों को लेकर उनकी कुछ गाइडलाइंस हैं।
जीयो सीनेमा को लेकर कही बड़ी बात
कंगना ने जियो सीनेमा को लेकर लिखा कि जियो सिनेमा ने कहा है कि कंगना बीजेपी का समर्थन करती हैं इसलिए हम उनके साथ काम नहीं कर सकते। वहीं जी विलय के दौर से गुजर रहा है। मेरे पास क्या ऑप्शन है?
Published on:
09 Jan 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
