
kangna ranaut
Lakme Fashion Week 2019 के पांचवे दिन तक आते-आते अपने पूरे खुमार पर है। यहां लगातार बॉलीवुड की हसीनाएं रैंप वॉक करते नजर आ रही हैं। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी फैशन डिजाइनर दिशा पाटिल के फैशन शो में अपना स्टाइल शो किया। कंगना इस हाईप्रोफाइल शो की स्टॉपर बनी। कंगना का लुक इस शो में इतना जबरदस्त था कि अब तक के सारे बॉलीवुड सितारों की चमक उनके आगे फीकी नजर आई।
दिशा पाटिल के फैशन शो में कंगना ने लाइट ब्लू कलर का लहंगा प्लॉन्ट किया। लहंगे के साथ उन्होंने न्यू स्टाइल में ब्लाउस पहना, उनके ब्लॉउस में दुपट्टा वाला लुक भी नजर आया। इस ड्रेस के साथ कंगना ने मैटल जूलरी और ड्रेस से मैचिंग आई मेकअप टीमअप किया।
स्टेज पर कंगना ने लगाए ठुमके
सामने आई तस्वीरों और वीडियो में कंगना रनौत स्टेज पर डिजाइनर दिशा पाटिल के साथ ठुमके लगाती नजर आईं। उन्हें देखकर लग रहा है कि उन्होंने इस शो को पूरी तरह एन्जॉय किया है। कंगना ने इस मौके पर रैंप पर जाने से पहले काफी पोज भी दिए।
Published on:
26 Aug 2019 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
