3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonam Kapoor ने की कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की निंदा, कंगना बोलीं- मेरी तुलना रिया से ना करें

Kangana Ranaut ने गुरुवार शाम को अपने आधिकारिक अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, 'माफिया बिंबो ने अचानक मेरे घर की त्रासदी के माध्यम से रिया के लिए न्याय मांगना शुरू कर दिया है। मेरी लड़ाई लोगों के लिए है।

2 min read
Google source verification
सोनम ने की कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की निंदा, कंगना बोलीं- मेरी तुलना रिया से ना करें

सोनम ने की कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की निंदा, कंगना बोलीं- मेरी तुलना रिया से ना करें

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत ( Kangana Ranaut ) और फिल्म इंडस्ट्री में उनके सहकर्मियों के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बार कंगना ने अभिनेत्री सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) पर निशाना साधा है, क्योंकि वह सुशांत मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ( Reha Chakraborty ) को अपना समर्थन दे रही हैं, जिन्हें कंगना ने स्मॉल टाइम ड्रगी कहकर बुलाया है।

कंगना ने गुरुवार शाम को अपने आधिकारिक अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, 'माफिया बिंबो ने अचानक मेरे घर की त्रासदी के माध्यम से रिया के लिए न्याय मांगना शुरू कर दिया है। मेरी लड़ाई लोगों के लिए है। मेरे संघर्षो की तुलना किसी स्मॉल टाइम ड्रगी से न करें, जो अपने दम पर स्टार बने शख्स के टुकड़ों पर पल रही थी। ऐसा करना बंद करें।'

दरअसल, बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कंगना के दफ्तर को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनम ने लिखा था,'आंख के बदले आंख से तो पूरी दुनिया अंधी ही हो जाएगी।'

सोनम ने अभिनेत्री दीया मिर्जा के एक ट्वीट पर अपना यह कमेंट दिया था, 'कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की निंदा करती हूं। रिया के खिलाफ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की निंदा करती हूं। मैं यहां किसी का पक्ष नहीं ले रही हूं, जो सही है उस पर अपनी बात रख रही हूं। याद रखें कि ऐसा आपके साथ भी हो सकता है।'

इससे पहले कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं इस बात को विशेष रूप से स्पष्ट करना चाहती हूं कि महाराष्ट्र के लोग सरकार द्वारा की गई गुंडागर्दी की निंदा करते हैं। मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल में लोगों के दिल में जो दुख हुआ है, वो यह कतई मत सोचें कि यहां मुझे प्रेम और सम्मान नहीं मिलता।' कंगना ने बॉलीवुड पर नारीवाद, कैंडल मार्च करने वाले और अवार्ड वापसी हस्तियों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, अदालत ने महाराष्ट्र में कानून और व्यावस्था की खुली हत्या के बारे क्या कहा। इस पर फैंसी नारीवाद, बुल्लीवुड (बॉलीवुड) एक्टिविस्ट, कंडल मार्च ग्रुप और अवार्ड वापसी गैंग्स ने कोई कमेंट्स नहीं किया। बहुत अच्छा, मुझे हमेशा सही साबित करने के लिए धन्यवाद। आप सभी इसी लायक हैं, जो मैं हमेशा कहती हूं।