
Kanika Kapoor Health Report
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ( Kanika Kapoor ) को कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहत की जानकारी देते हुए उनके भाई अनुरान ने बताया अभी उनके सिर में दर्द और बुखार है। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद से उनकी उनसे कोई बात नहीं हुई है। कनिका इस समय केवल उनके पिता के साथ ही संपर्क में है।
View this post on InstagramCongratulations @falgunishanepeacockindia #gorgeousstore designed by @gaurikhan 🤗 #kanikakapoor
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
कनिका के बारें में बताते हुए उनके भाई ने बताया कि ‘जब वो लंदन से भारत लौटी थी तो उस दौरान उनके गले में खराश और उन्हें बुखार था। उन्होंने उसकी जांच कराई। जिसमें कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई’। बता दें लखनऊ में कनिका कई लोगों से भी मिली थी। जानकारी के अनुसार जिस अपार्टमेंट में कनिका रहती थी। उसकी सफाई कराई जा रही है।
बता दें कनिका कपूर कोरोनावायरस से ग्रस्त होने के बाद करीबन 400 लोगों के संपर्क में आई। जिन जांच कराई जा रही है। सोशल मीडिया पर कनिका कपूर को लापरवाह कहा जा रहा है। साथ ही उनकी इस हरकत को लेकर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने जनता कर्फ्यू की घोषणा की है। 22 मार्च यानी के दिन सभी लोग 7 बजे से लेकर 9 बजे तक घरों के भीतर ही रहेंगे।
Published on:
22 Mar 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
