25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर सुर्खियों में छाई कनिका कपूर, इस बात से नाराज है इलाके के लोग

अब कनिका पूरी तरह से ठीक हैं और उनसे किसी और को संक्रमण होने का खतरा नहीं है।

2 min read
Google source verification
kanika kapoor

kanika kapoor

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। हालांकि ठीक होने के बाद उनको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और वह अपने घर पर पहुंच गई है। सिंगर कनिका एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है। खबरों के अनुसारकनिका का कोरोना पॉजिटिव होना इलाके के लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है। उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए गए है।

कनिका जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसे अभी तक सील नहीं किया गया है। यहां रहने वाले लोग चाहते हैं कि इस बिल्डिंग को सील किया जाए क्योंकि जिन इलाकों में कोरोना के कंफर्म केस पाए गए हैं, उन्हें सील किया जा रहा है लेकिन कनिका की बिल्डिंग को सील नहीं किया गया है।

अब कनिका पूरी तरह से ठीक हैं और उनसे किसी और को संक्रमण होने का खतरा नहीं है। ऐसे में बिल्डिंग सील करने का कोई मतलब नहीं है। बता दें उनके संक्रमित पाए जाने पर 20 मार्च को पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। हाल ही में जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई।