22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर को लेकर आखिरकार आई अच्छी खबर

कनिका कपूर ( Kanika Kapoor ) कोरोना वायरस ( Corona Virus ) से संक्रमित हो गईं थीं और उनका इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था।

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर को लेकर आखिरकार आई अच्छी खबर

कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर को लेकर आखिरकार आई अच्छी खबर

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ( kanika Kapoor ) की तबीयत में सुधार हुआ है। उनकी कई रिपोर्ट्स में से अब जाकर कोरोना वायरस ( Corona virus ) संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह उनके लिए खुशी की खबर है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि जब तक उनकी एक और रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती है, तब तक उनको अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जा सकती है।

आपको बता दें कनिका कपूर कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं और उनका इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था। फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में रहने के लिए ही कहा है। धीरे-धीरे कनिका की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

गौरतलब है कि कनिका कपूर जब विदेश से भारत लौटे तो उन्होंने कई पार्टियां की और इस दौरान कई लोगों से मिलीं। हालांकि उनसे मिले अधिकतर लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला। सोशल मीडिया पर उनके अपने संक्रमण की खबर को छिपाने को लेकर खूब आलोचना हुई थी। अब तक उनके पांच टेस्ट पॉजिटिव आए थे। हालांकि ताजा टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।