7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kannappa: अक्षय कुमार- प्रभास की फिल्म ‘कन्नप्पा’ इस दिन होगी रिलीज, दमदार पोस्टर हुआ शेयर

Kannappa Release Date: अक्षय कुमार और प्रभास की नई फिल्म कन्नप्पा को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है।

2 min read
Google source verification
Kannappa Release Date

Kannappa Release Date

Kannappa Release Date: बॉलीवुड एक खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार प्रभास पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज डेट से लेकर कहानी तक फैंस के सामने आ गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी दिनों से एक्साइटेड हो रखे थे, जो अब खत्म हो गया है। इससे पहले फिल्म कन्नप्पा का टीजर जारी किया गया था। जो फैंस को बेहद पसंद भी आया था। आज यानी 25 नवंबर को फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया है इसमें भगवान शिव के त्रिशूल के साथ रिलीज डेट अनाउंस की गई है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा…

फिल्म कन्नप्पा की रिलीज डेट अनाउंस (Kannappa Release Date Announced)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रभास (Prabhas) की फिल्म कन्नपा का दर्शकों ने जब से टीजर देखा है। तब से ही दर्शकों को कन्नप्पा (Kannappa) मूवी के रिलीज डेट का इंतजार था, लेकिन फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं, क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट में बड़ा फेरबदल किया गया है। पहले खबर थी कि फिल्म कन्नप्पा इसी साली यानी 2024 में रिलीज होगी, लेकिन अब जो रिलीज डेट अनाउंस हुई वो अगले साल 2025 की है फिल्म अगले साल 25 अप्रैल को रिलीज होगी। इस खबर के बाद फैंस काफी खुश भी हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन ने Aishwarya Rai का नाम लेते हुए बेटी की परवरिश पर दिया बयान, बोले- आराध्या को हमेशा...

कन्नप्पा की कहानी होगी बेहद शानदार (Kannappa Story)

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये बेहद अलग होने वाली है। इस फिल्म की कहानी भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा जी की रियल कहानी पर आधारित है। तेलुगु लोककथाओं में से एक है कन्नप्पा की कहानी। यह भगवान शिव के अनन्य भक्त थे। कन्नपा एक नास्तिक और निडर योद्धा थे, लेकिन बाद में वो भगवान शिव के परम भक्त बन गए। ये भगवान शिव के इतने बड़े भक्त थे की इन्होंने अपनी आंख निकाल कर भगवान शिव को समर्पित कर दी थी।