2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंतारा का बनेगा हिंदी रीमेक! जानें कौन सा एक्टर निभाएगा लीड रोल? ऋषभ शेट्टी ने दिया जवाब

इन दिनों चारो ओर एक ही फिल्म की चर्चा हो रही है वो हौ कन्‍नड़ फिल्‍म 'कांतारा'। फिल्म की तारीफ करते कोई नहीं थक रहा है। इसी बीच अब ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक पर बात की है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 31, 2022

kantara bollywood remake of rishab shetty film who will play lead role in the movie

kantara bollywood remake of rishab shetty film who will play lead role in the movie

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' सुर्खियों में है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल कर रही है। फिल्म को जो भी देखकर आ रहा है इंप्रेस होकर लौट रहा है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड प्रदर्शित की गई है। वहीं इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी खूब कमाई कर रही है। अब ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक पर बात की है जिसे लेकर लोग एक्साइटेड हो गए हैं।

हाल ही में 'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान ऋषभ से जब पूछा गया कि क्या 'कांतारा' का हिंदी रीमेक बनना चाहिए?

इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, 'कांतारा का हिंदी रीमेक बनने का कोई भी चांस नहीं है, ऐसा मुझे लगता है और यही सही भी रहेगा। क्योंकि पहले ही फिल्म का डब हुआ हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका है।'

यह भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसी फिल्म 'राम सेतु'

इसके बाद जब ऋषभ से पूछा गया कि अगर फिर भी कभी 'कांतारा' का हिंदी रीमेक बना तो इसमें कौन सा बॉलीवुड अभिनेता सबसे बेस्ट होगा?

ऋषभ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,'ऐसे किरदारों को निभाने के लिए आपको जड़ों और संस्कृति पर विश्वास करना होगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े अभिनेता हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। लेकिन मुझे रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं है।'

बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा का जलवा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कन्नड़ के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली कंतारा अब हिंदी बेल्ट में भी बवाल मचा रही है। कांतारा' की कहानी मूलत: तटीय कर्नाटक में स्थापित है और भूमि की राजनीति और मनुष्य बनाम प्रकृति के मुद्दे से संबंधित है।

तटीय कर्नाटक के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है, जो एक ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी, मुरली (किशोर) के साथ लॉगरहेड्स में है। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसे ऋषभ ने लिखा और निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें- अपनी सास की इस आदत से परेशान हुईं कैटरीना कैफ!