
Kapil Sharma Had To Apologize For His Comments
नई दिल्ली । लॉकडाउन के चलते घरों में रहकर इन दिनों सेलेब्रिटीज़ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ हुए हैं। इसी बीच कामेडी किंग कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) ने भी #Ask के जरिए अपने फैंस संग ढेरों बातें की। कपिल के इस अंदाज को देखते हुए मशहूर कवि और शायर राहत इंदौरी साहब ( Rahat indori ) ने एक ट्वीट किया है। जिस पर कपिल ने ऐसा कमेंट किया जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी। चलिए जानते हैं कि आख़िर पूरा मामला है क्या ।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कपिल ( Kapil Live Chat ) के #Ask के ऊपर राहत ( Rahat Indori Tweet ) साहब ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा- 'नींद से मेरा तअल्लुक़ ही नहीं बरसों से, ख़्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यूँ हैं।' उन्होंने अपने इस ट्वीट में कपिल को भी टैग किया। उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल ( Kapil Sharma Retweet ) ने मज़ाक़िया अंदाज़ में लिखते हुए कहा-'एक बार जा के देख लीजिए छत पे कोई और ना सो रहा हो...गुस्ताखी माफ़।'
राहत साहब और कपिल शर्मा के मस्ती भरे ट्वीट ( Tweet Viral ) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उनके प्रशंसक भी ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें राहत इंदौरी साहब कपिल शर्मा के शो पर भी आ चुके हैं। जहां उन्होंने अपनी खूबसूरत शायरियों और कविताओं से महफ़िल का दिल लूट लिया था। कुछ समय पहले कपिल ने लाइव चैट कर अपने फैंस संग ढेर सारी बातें की थी। जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई सारे सवाल पूछे। जितने दिलचस्प लोगों के सवाल थे। उतने ही मजेदार कपिल से जवाब थे।
Published on:
28 Apr 2020 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
