कभी आत्महत्या करना चाहते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक
नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2023 02:49:43 pm
Kapil Sharma Net Worth: कपिल शर्मा की पहली सैलरी थी केवल 500 रुपए, लेकिन आज हैं करोड़ों के मालिक। एक वक्त ऐसा भी था जब जिंदगी से निराश होकर आत्महत्या करना चाहते थे कपिल शर्मा।


Kapil Sharma Net Worth
Kapil Sharma Birthday: फैमस कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने आज अपनी मेहनत और लगन से शोहरत का वो खास मुकाम हासिल किया है, जो उन्हें आसानी से नहीं मिला। ग्लैमर की चमक से दूर जब एक सितारा बनने का ख्वाब लिए कपिल सपने बुन रहे थे तभी उनकी मुलाकात हुई थी गिन्नी से। कपिल शर्मा भले ही आज करोड़ों के मालिक हों लेकिन अपने गरीबी के दिनों को वो आज भी कई बार याद करते हैं। कपिल कॉमेडी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो पॉपुलैरिटी और स्टारडम में कई बड़े सेलीब्रिटीज को मात देते हैं। उनका यहां तक सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। पिता की मौत के परिवार की जिम्मेदारियां कपिल के कंधे पर ही आ गईं। पहली बार एक काॅमेडी शो के ऑडिशन से रिजेक्ट हुए, फिर उसी के तीसरे सीजन के विनर बने। इसके बाद वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।कपिल ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' से लोगों को बहुत हंसाया है। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। 500 रुपए से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कपिल की आज कुल नेटवर्थ जानकर आपके होश जरूर उड़ने वाले हैं।