scriptShahrukh Khan से नाम जोड़े जाने पर छलका था कारण जौहर का दर्द, अपनी किताब में सेक्सुएलिटी को लेकर लिखी थी ये बात | Karan Johar birthday when director name has link up with sharukh Khan talked about it in his book an unsuitable boy | Patrika News
बॉलीवुड

Shahrukh Khan से नाम जोड़े जाने पर छलका था कारण जौहर का दर्द, अपनी किताब में सेक्सुएलिटी को लेकर लिखी थी ये बात

करण जौहर अक्सर अपने सेक्सुएलिटी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। करण ने अपनी किताब में इस टॉपिक पर खुलकर बात की थी।

मुंबईMay 25, 2024 / 07:49 am

Swati Tiwari

करण जौहर आज अपना 52 वा जन्मदिन मना रहे हैं। करण जोहर (Karan Johar) ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। करण ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक एक्टर की थी, पर उन्हें पहचान एक डायरेक्टर के रूप में मिली। आज उनके बर्थडे पर हम आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

इस एक्टर के साथ जुड़ा था नाम

करण ने शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर वर्ष 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ बनाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।आज करण ने भले ही फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया हो लेकिन उन्हें कई बार अपने सेक्सुएलिटी को लेकर मजाक बनाया जाता रहा है। करण का नाम कई बार शाहरुख खान के साथ जोड़ा गया था
Sharukh Khan with Karan Johar

अपने किताब में खुलकर लिखी थी ये बात

करण ने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में इस बारे में खुलकर बात की थी। अपनी किताब में करण ने लिखा है, ‘सब जानते हैं मेरी सेक्सुएलिटी क्या है, लेकिन अपने मुंह से मैं ऐसा नहीं कह सकता, क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां यह सब कहने पर जेल हो सकती है। मैं इस देश में होमोसेक्सुएलिटी का पोस्टर ब्वॉय बन चुका हूं। लोग मुझे गालियां देते हैं। शाहरुख के साथ जब मेरा नाम उछाला गया, मुझे चोट पहुंची। शाहरुख मेरे लिए पिता के जैसे हैं, बड़े भाई के जैसे हैं।’

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Shahrukh Khan से नाम जोड़े जाने पर छलका था कारण जौहर का दर्द, अपनी किताब में सेक्सुएलिटी को लेकर लिखी थी ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो