
Karan Johar Dance Video
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्ममेकर करण जौहर काफी सुर्खियों में हैं। सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा उठा, जिसमें सबसे ऊपर करण जौहर का नाम आया। उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी और उन्हें पूरी तरह बायकॉट करने की मांग की। इसका नतीजा यह भी हुआ कि सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग भी घट गई थी। जिसके बाद करण ने इंटरनेट से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। लेकिन अब उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में करण जौहर एक्ट्रेस काजोल के रूप में डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो शाहरुख और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का है। इस वीडियो में काजोल मेरे ख्वाबों में जो आए गाने पर डांस कर रही हैं। लेकिन इस वीडियो को एडिट कर काजोल की जगह करण जौहर का चेहरा लगा दिया गया है। ऐसे में चेहरा करण जौहर का है लेकिन बॉडी काजोल की है। इस वजह से वीडियो काफी फनी हो जाता है। करण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनके इस वीडियो जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Shah Rukh Khan (@kingsrk._) on
आपको बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने खुलासा किया था कि वह बच्चों पर अपनी पहली बुक लिखने जा रहे हैं। करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'कुछ एक्साइटिंग शेयर करना चाहता हूं। बच्चों के लिए मेरी पहली किताब।' लेकिन इस ट्वीट पर जहां लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उनपर निशाना साधा। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट, राजीव मसंद जैसे मूवी माफिया की वजह से मारा गया। परिवार के इकलौते बेटे का इस तरह उत्पीड़न किया गया, लेकिन करण जौहर अपने बच्चों को यहां प्रमोट कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।
Published on:
03 Sept 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
