दोनों स्टार्स का ये नया शो अमेजन मिनीटीवी पर फ्री में देखा जा सकता है, जिसके पहले एपिसोड में करण जौहर को बुलाया गया है। इसी का एक वीडियो करण जौहर ने शेयर किया है, जिसके साथ वो लिखते हैं '@Riteishd!! मुझसे बात मत करो, मेरे वकील से बात करो @varunsharma90! क्योंकि आ रहा हूं #casetohbantahai पर केवल @amazonminitv'।
जब Sanjay Dutt ने अपनी ही मेड पर चला दी थी गोली, बाद में ऐसे रफा-दफा हुआ केस
.@Riteishd!! Don’t talk to me, talk to my lawyer @varunsharma90!👨⚖️
— Karan Johar (@karanjohar) July 30, 2022
Kyunki aa raha hoon main on #CaseTohBantaHai only on @amazonminiTV! pic.twitter.com/lEUGlAAFqG
करण जौहर ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में करण, रितेश से फोन पर समन के बारे में बता करते नजर आ रहे हैं। शेयर की गई वीडियो में करण पूछते हैं कि 'उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है?'। इसके बाद वो कहते हैं कि ‘हर कोई मेरे साथ अपनी राज की बात शेयर करना चाहते हैं, इसमें मेरी गलती क्या है?’
बता दें कि इस नए शो ‘केस तो बनता है’ को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं, जो फिल्मी हस्तियों पर आरोप लगाते नजर आएंगे। वहीं शो में करण जौहर के बचाव में एक्टर वरुण शर्मा उनके वकिल के बने नजर आ रहे हैं, जो रितेश से पूछ-ताछ करते नजर आएंगे। वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर सुर्खियों में है।