8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं उतना प्रोटेक्टिव…’, Aamir Khan की फिल्म का हाल देख ‘Boycott Brahmastra’ से घबराए Karan Johar; ऐसे सामने आया डर

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद निर्माता करण जौहर (Karan Joahr) अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी नर्वस नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 17, 2022

 'Boycott Brahmastra' से घबराए Karan Johar

'Boycott Brahmastra' से घबराए Karan Johar

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सहन करना पड़ रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर सभफी बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों के बायकॉट का जैसे सिलसिला शुरू हो चुका है। हाल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्मों को भी सोशल मीडिया पर बायकॉट का समान करना पड़ा और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप हुईं। ऐसे में अब फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को उनकी अगली अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के बायकॉट ट्रेंड से डर लग रहा है। अपनी इस नर्वसनेस को लेकर हाल में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' के बाद अब सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सोशल मीडिया पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला रहे हैं, जिसको देखने के बाद करण जौहर काफी घबरा हुए नजर आ रहे हैं। हाल में करण जौहर ने फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी को जन्मदिन पर इस फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है।

उनका ये पोस्ट जहां कुछ लोगों को पोस्ट पसंद आया, तो कुछ इसको लेकर भी उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। करण जौहर ने अयान के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें अयान उनके कंधे पर सिर रखकर आंख बंद करते बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'प्यार बहुत ही मजबूत इमोशन है। इसे कितना भी बांटा जाए लेकिन ये भरपूर है। आई लव यू अयान और मैं तुम्हारे लिए उतना ही प्रोटेक्टिव हूं जितना अपने ट्विन्स के लिए हूं। मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र को बनाने में तुमने एक पूरा दशक लिया है'।

यह भी पढ़ें: Angelina Jolie ने तालिबान से ली सीधी टक्कर!


आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' के बाद अब सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सोशल मीडिया पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला रहे हैं, जिसको देखने के बाद करण जौहर काफी घबरा हुए नजर आ रहे हैं। हाल में करण जौहर ने फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी को जन्मदिन पर इस फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है।

जो कुछ लोगों को पोस्ट पसंद आया, तो कुछ इसको लेकर भी उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। करण जौहर ने अयान के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें अयान उनके कंधे पर सिर रखकर आंख बंद करते बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'प्यार बहुत ही मजबूत इमोशन है। इसे कितना भी बांटा जाए लेकिन ये भरपूर है। आई लव यू अयान और मैं तुम्हारे लिए उतना ही प्रोटेक्टिव हूं जितना अपने ट्विन्स के लिए हूं। मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र को बनाने में तुमने एक पूरा दशक लिया है'।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai की फिल्म 'पीएस-1' ने रिलीज से पहले ही बना लिया नया रिकॉर्ड, जाने क्या हुआ है कमाल?