
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। करण इन दिनों अपनी आगामी मूवी 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ने फिल्म के कंटेंट के बारे में बातचीत की। एक चैट शो में 'दोस्ताना 2' के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी अलग है। लोगों को मूवी में सटीक प्रस्तुती दिखाई जाएगी। इसको रियलिस्टिक बनाने की कोशिश की जाएगी। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी। करण ने आगे कहा, 'फिल्म में सेक्सुएलिटी के बारे में ऑन प्वाइंट बात की जाएगी और ज्यादा नाटकीय अंदाज में इसे पेश नहीं किया जाएगा। पिछले 12 सालों में गे कैरेक्टर्स को लेकर इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है। आप कपूर एंड सन्स का ही उदाहरण ले लीजिए।'
करण ने 'तख्त' के लिए 170 दिनों का बनाया शेड्यूल
करण ने अपकमिंग मस्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' को लेकर प्लानिंग पूरी कर ली है। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी। मेकर्स ने 170 दिनों का शेड्यूल तय किया है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों मूवी स्क्रीप्ट पर काम चल रही है। मेकर्स फिल्म की स्टोरी में थोड़ा बहुत एडिट का काम कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक स्टार्स अपने सीन्स को अलग-अलग भी शूट कर सकते हैं, हालांकि रणवीर सिंह और करीना कपूर के कई सीन एकसाथ है तो लिहाजा दोनों को एक साथ शूट करना पड़ सकता है। फिल्म 'तख्त' में करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे।
Published on:
02 Dec 2019 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
