9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या Vicky-Katrina की शादी की खबर सुनकर नशे में धुत Alia Bhatt ने किया था कॉल? Karan Johar ने खोला राज

निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' के हाल के एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) साथ में पहुंचे। जहां कई सारे राज से पर्दा उठाया गया, जिसके से एक राज को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से जुड़ा है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 18, 2022

 Vicky-Katrina की शादी की खबर सुनकर नशे में धुत Alia Bhatt ने किया था कॉल

Vicky-Katrina की शादी की खबर सुनकर नशे में धुत Alia Bhatt ने किया था कॉल

निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' एक शो है, जिसमें किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस का राज छूप नहीं सकता। भले ही वो एक्टर उस राज को खुद न खोले, लेकिन करण जौहर सभी के राज लोगों के सामने रख देते हैं, जिसके चलते उनको कभी-कभी स्टार्स के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है। हाल के एपिसोड में करण जौहर ने अपनी बेटी यानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर एक ऐसा राज खोला है, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा। ये राज विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी से जुड़ा है।

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के हाल के एपिसोड में दो पंजाबी मुंडे विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) साथ में पहुंचे। जहां, दोनों की जिंदगी से जुड़े कई राज उजागर हुए। इसी बीच विक्की कौशल ने पिछले साल कैटरीना कैफ से राजस्थान में प्राइवेट आलीशान शादी की थी, जिससे जुड़े कुछ सवाल और राज शो में खुले तो सभी हैरान रह गए।

इस दौरान विक्की ने अपनी शादी और कैटरीना कैफ को लेकर भी कई सारी बातें की हैं। साथ ही शो के बीच में करण जोहर ने इस बात का भी खुलासा किया कि विक्की कौशल को शादी से पहले आलिया भट्ट ने शराब पीकर फोन किया था। दरअसल, शो के शुरुआत में ही करण जौहर बताते हैं कि किस तरह से उनके काउच पर कई सारी लव स्टोरी की शुरूआत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: DDLJ में जब Shah Rukh Khan नहीं बल्कि Saif Ali Khan को कर लिया गया था साइन!


इतना ही नहीं करण, विक्की और कैटरीना की लव स्टोरी का भी क्रेडिट भी लेते हैं और इस दौरान करण बताते हैं कि कैटरीना की शादी से पहले आलिया ने नशे में धुत होकर विक्की को कॉल किया था। इस किस्से के बारे में बात करते हुए करण बताते हैं कि 'मैंने और आलिया ने एक बार पीकर विक्की को कॉल किया था। हम वाइन पी रहे थे और स्टार गेजिंग कर रहे थे'।

करण जौहर इस बात को याद करते हुए आगे बताते हैं कि 'उस वक्त हम ये सोच रहे थे कि किसे कॉल किया जाए। फिर हमने विक्की को कॉल किया'। करण आगे बताते हैं कि 'ये विक्की और कैटरीना की शादी से पहले की बात है। हम दोनों कैटरीना को काफी लंबे वक्त से जानते थे। विक्की से हम बाद में मिले। दोनों की शादी की खबर ने हमें भावुक भी किया और खुश भी'।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे दो पिलर्स’, अपनी दोनों एक्स-पत्नियों संग फोटो शेयर कर ट्रोल हुए Anurag Kashyap; यूजर बोले - 'सही खेल गए...'