
करण जौहर ने श्वेता बच्चन को लेकर किया खुलासा
करण जौहर बॉलीवुड की सभी गपशप से वाकिफ रहते हैं। एक इंटरव्यू में करण जौहर ने श्वेता बच्चन को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि श्वेता अक्सर ऑनलाइन क्या करती रहती हैं।
शायद ही ऐसी कोई बात हो जिसके बारे में करण जौहर को जानकारी ना होती हो। और तो और करण बॉलीवुड के सभी नए जमाने के स्टार किड्स के भी काफी करीब रहते हैं। वो अक्सर उनके साथ पार्टी करते भी नजर आते हैं। नेहा धूपिया के साथ एक मजेदार सेशन में करण जौहर ने बताया कि श्वेता बच्चन बिल्कुल उनके जैसी हैं और अपने बच्चों के साथ-साथ अन्य सभी स्टार किड्स पर भी नजर रखती हैं।
करण ने बताया था "वह नव्या नंदा और अगस्त्य की निजी जिंदगी से प्रभावित हैं। श्वेता इंटरनेट पर जग्गा जासूस हैं। वह सिर्फ नव्या ही नहीं, बल्कि सभी पर बात करेगी जैसे आर्यन, सुहाना और अनन्या। मैं इनके साथ पार्टियों में घूमता हूं, लेकिन कम से कम मैं उनका ऑनलाइन पीछा तो नहीं कर रहा हूं।"
Updated on:
14 May 2024 01:39 pm
Published on:
14 May 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
