1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण जौहर की नई स्टूडेंट अब सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बनाएगी जोड़ी

अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म हासिल कर चुकी हैं

2 min read
Google source verification
Tara sutaria

Tara sutaria

करण जौहर की आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' से टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ डेब्यू करने जा रही हैं अभिनेत्री तारा सुतारिया के हाथ एक और बड़ी लगी है। पहले उन्हें शाहिद कपूर की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक ऑफर किया गया था, लेकिन 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में देरी होने और डेट्स क्लैश होने के चलते वह इस प्रोजेक्ट को साइन नहीं कर सकी। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिभाशाली अभिनेत्री अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म हासिल कर चुकी हैं। यह फिल्म मिलाप जावेरी डायरेक्ट करेंगे। वहीं फिल्म में जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म के लिए तारा सुतारिया को फाइनल कर लिया गया है।

रितेश, सिद्धार्थ 4 साल बाद फिर एक साथ:
हालांकि, अब तक इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक वीनिंग जोड़ी है। वह पहले ही अपने पिछली फिल्म 'एक विलेन' में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं। अब उनको एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि सिद्धार्थ और रितेश की जोड़ी करीब चार बार फिर साथ काम करती नजर आएगी। साथ ही तारा का इस फिल्म से जुडऩा इसकी स्टारकास्ट में चार चांद लगाने जैसा है।

करण के दो स्टार्स एक साथ:
इस फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प बात यह है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में लीड किरदार निभा रही तारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी जो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में लीड किरदार में नजर आए थे। अब देखना यह होगा कि धर्मा प्रोडक्शन यानि करण जौहर के ये दोनो स्टार्स सिल्वर स्क्रीन पर कैसा जादू बिखेरेंगे। लेकिन स्टार्स का कहना है कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

तारा एक अच्छी डांसर और सिंगर:
बता दें कि पिछले हफ्ते ही काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में धर्मा प्रोडक्शन ने एक ग्रैंड इवेंट रखा था जिसमें तारा सुतारिया नजर आईं थी। वह इस इवेंट में गाउन में बहुत ही ग्लैमरस लग रही थीं। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ तारा एक अच्छी डांसर और सिंगर भी हैं। साथ ही वह एक वीजे भी रही हैं।