
Karan Johar की बर्थडे पार्टी में पहुंचे 50-55 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
पिछले दिनों 25 मई को फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. अपनी बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन करते हुए करण जौहर ने एक ग्रैंड पार्टी भी दी थी, जिसमें बी-टाउन के कई बड़े और दिग्गज स्टार्स ने शिरकत की थी, जिनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. इसी बीच अब खबर आ रही है कि करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए करीबन 50 से 55 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. करण जौहर बर्थडे पार्टी में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर खान जैसे तमाम सितारे शामिल हुए थे.
सभी की पार्टी के दौरान चिल करते हुए और मस्ती करते हुए फोटो-वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद अब चौंका देने वाली खबर आ रही है. इसके मुताबिक करण जौहर की इस ग्रांड पार्टी में मेहमान बनकर आए 50 से 55 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. खबरों की माने तो इन मेहमानों में कई स्टार्स का नाम शामिल है. रिपोर्ट्स की माने तो ये सभी स्टार्स ट्रोल होने के डर से इस बात को छूपाते नजर आ रहे हैं कि वो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. करण जौहर की इस पार्टी में उनके सितारों के साथ-साथ कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे, जो अब कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
हालांकि उनमें से ज्यादातर लोग अपने कोविड पॉजिटिव होने का खुलासा नहीं कर रहे हैं. हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि बाकी के सितारों में कोरोना संक्रमण कैसे फैला? लेकिन बताया जा रहा है कि हाल में 'भूल भूलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वो पार्टी में अपनी फिल्म की प्रमोशन दे दौरान पहुंचे थे, जिसके बाद अब ये खबर सामने आ रही है. बता दें कि पिछले दिनों अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर जैसे कई सितारे कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने खूद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
Published on:
05 Jun 2022 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
