28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण के यश और रूही हुए 3 साल के, मां को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, तस्वीरें वायरल

करण जौहर के लिटिल चैंप्स यश-रूही 3 साल के हुए, शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 07, 2020

Karan Johar

Karan Johar

बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर Karan Johar के ट्विन्स बच्चें हैं, जिनका नाम यश Yesh Johar और रूही जौहर Roohi Johar है। बच्चे वर्ष 2017 में सरोगेट मदर के जरिए हुए थे। हाल ही करण ने अपने बच्चों का तीसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर करण ने अपने बच्चों की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर की।

इतना बड़ा फैसला लेना मुश्किल था
करण जौहर ने अपनी फैमिली फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में करण अपनी मां, बेटे यश और बेटी रूही के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए करण ने कैप्शन लिखा है कि सोशल स्टेटस के अनुसार में यश और रूही का मां भी हूं और पिता भी हूं, लेकिन मैं रियल में अकेला नहीं हूं। मेरे साथ मेरी मां बच्चों की भावनात्मक रूप से को-पैरेंट्स हैं। उनके समर्थन के बिना मैं इतना बड़ा निर्णय कभी नहीं ले सकता था। क्योंकि इन दोनों को एक साथ संभालना बेहद ही मुश्किल था। यश-रूही 3 साल के हो गए हैं और ये हमेशा इसी तरह खुश रहे हैं। मैं भगवान का तह दिल से धन्यवाद करना चाहत हूं मुझे यश और रूही देने के लिए शुक्रिया।

बता दें कि करण ने हाल ही अपने बच्चों यश और रूही का ताज लैंड एंड मुंबई में प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया है। बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनके स्टार्स किड्स भी शामिल हुए।