
करण जौहर के 3 साल के बेटे ने उड़ाया अपने पिता का मजाक, उन्हें बुलाया जोकर...
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ( karan johar ) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर ( karan johar twitter ) पर करण अपने फैंस संग कई दिलचस्प फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं। हाल ही उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे यश जौहर ( yash johar ) से जुड़ी एक खास बात शेयर की।
करण ने ट्वीट कर फैंस को बताया कि उनके बेटे ने उन्हें करण जौहर की जगह करण जोकर बुलाया। इतना ही नहीं, वह उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करता है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरा बेटे ने अभी मुझे 'करण जोकर' कहकर बुलाया। मुझे लगता है कि वह मुझे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करता है।
करण का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इसपर अमिश त्रिपाठी ने लिखा, "मेरे बेटे को लगता है कि रिक रिओर्डन की किताबें मुझसे बेहतर हैं। यह बेटे हमें हमेशा धरती पर ही रखने के लिए बने हुए हैं। गौरतलब है कि करण के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी।
करण जौहर के बच्चे रूही और यश दोनों का जन्म साल 2017 में सरोगेसी की मदद से हुआ था।
Published on:
17 Jan 2020 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
