30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण जौहर ने बताए सिंगल रहने के फायदे, लिख डाली शायरी, लोग बोले- ‘बिन बियाहे…’

Karan Johar: बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया। करण जौहर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में "सिंगल स्टेटस" होने के फायदे बताए।

less than 1 minute read
Google source verification
Karan Johar

करण जौहर

Karan Johar बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया। करण जौहर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में "सिंगल स्टेटस" होने के फायदे बताए।

करण ने लिखा, ''साथी के बिना जिंदगी काट लेंगे। एसी का टेंपरेचर नहीं बदलेगा, अगर किसी को प्यार नहीं मिल सकता है, तो यह ठीक है क्योंकि अलग बाथरूम पर कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा। एक ही पार्टनर से बंधकर रहने की डिमांड पूरी नहीं होगी। लाइफ और ऑप्शन आपको दूसरी बार नहीं मिलते। सिंगल स्टेटस को सेलिब्रेट करना अच्छा है। 'एक और डेट' पर जाना एनिवर्सरी से बेहतर है।''
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ गई मुश्किलें, यूपी में परिवार के इस सदस्य पर दर्ज हुई FIR

करण जौहर की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ उनसे सहमत नजर आए तो कुछ ने कहा ये क्या बात हुई। एक ने लिखा बिन बियाहे पिता बन गए हो अब सिंगल रहने का ज्ञान दे रहे हो। इस पर भद्दे-भद्दे कमेंट भी आ रहे हैं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने हाल ही में सारा अली खान-स्टारर स्ट्रीमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर 'योद्धा' का निर्माण किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया।