
Karan Johar ने Ranveer Singh को दी मासूमियत न खोने की सलाह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Raveer Singh) ने पिछले दिनों पैपर मैगजीन के लिए कुछ न्यूड फोटोशूट करवाया ता, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। साथ ही एक्टर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी हुई थी और लोगों ने उनपर काफी मीम्स भी बनाए थे। जहां लोग उनकी आलोचना कर रहे थे, वहीं कभी सेलेब्स ने उनका खूब साथ दिया था और उनके पक्ष में बात रखी थी। वहीं अब फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने भी उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने एक्टर को उनकी मासूमियत न खोने की सलाह दी है, लेकिन ऐसा क्यों है तो चलिए बताते हैं।
डायरेक्टर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है और साथ में पोस्ट लिखते हुए लिका कि 'तो… आज कोई मौका नहीं है… कोई मार्केटिंग एजेंडा नहीं है… कोई नया लॉन्च भी नहीं है! कुछ भी नहीं है! मेरे अंदर बस एक फीलिंग है, जो मैं आज सबके साथ शेयर करना चाहता हूँ! मुझे रणवीर सिंह से प्यार हो गया है! उस मर्द से! उस व्यक्ति से!'।
करण जौहर ने आगे लिखा कि 'उनसे मिलने वाले हर व्यक्ति को इतना खास महसूस कराने की उनकी क्षमता … वो जो प्यार करता है जो वो देता और उसका अस्तित्व खास बनाता है और वह जिनसे भी मिलते हैं… वो उनके प्यार, उनके अस्तित्व और उनकी पूरी आभा में खा जाता है … प्यार के हर छोटे से भाव को व्यक्त करने का उसका जुनून शानदार है…'।
यह भी पढ़ें:जब यूजर ने कहा 'Thor अपना हथौड़ा मीराबाई चानू को दे दें', तो Chris Hemsworth ने दिया ऐसा रिएक्शन
पोस्ट में जौहर ने आगे लिखा कि 'अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के दौरान मैंने रणवीर को बहुत नजदीक से देखा और पता चला कि वे कितने सॉलिड हैं। पर्सनल लेवल पर मैं कभी किसी इंसान से इतना इम्प्रेस नहीं हुआ। आई लव यू रणवीर। जैसे ‘अच्छे बच्चे’ की तरह आपको पाला है, आप वैसे ही रहना'। करण जौहर के इस पोस्ट को कापी पसंद किया जा रहा है।
साथ ही उनके इस पोस्ट पर कापी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं। साथ ही कई दोस्तों और कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि कि रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। इसके बाद रणवीर सिंह फिल्म ‘सर्कस’ में भी नजर आने वाले हैं,जिसको डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बनाया है।
यह भी पढ़ें: भाई Ranbir Kapoor की फिल्म को लेकर Kareena Kapoor ने दिया चौंकाने वाला बयान, सुनकर एक्टर का टूट जाएगा दिल
Published on:
06 Aug 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
