28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोट डालने की अपील करते हुए करण जौहर से हुई बड़ी गलती, डिलीट करना पड़ा ट्वीट..

पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स से अपील की थी कि वे नागरिकों को वोट डालने के लिए जागरुक करें।

less than 1 minute read
Google source verification
karan johar

karan johar

लोकसभा चुनावों को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी लोगों में जागरुकता पैदा कर रहे हैं। स्टार्स लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स से अपील की थी कि वे नागरिकों को वोट डालने के लिए जागरुक करें। हाल में किंग खान शाहरुख ने भी एक गाना गाकर लोगों ने वोट डालने की अपील की थी। अब बॉलीवुड के जाने—माने फिल्ममेकर करण जौहर ने भी ट्वीट करते हुए वोट डालने की अपील की है। लेकिन ट्वीट करते हुए उनसे गलती हो गई। इस वजह से उनको ट्वीट डिलीट करना पड़ा और गलती सुधारते हुए दोबारा ट्वीट किया।

करण जौहर ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा,'Bad officials are elected by good citizens who don’t vote.”George Jean Nathan This elections, don’t just sit on the sidelines, take a stand... #VoteKaroIndia It’s our country and our future।' इसमें उन्होंने #VoteKaroIndia लिखा। बाद में इसे सही करते हुए लिखा, #VoteKarIndia

हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'कलंक' रिलीज हुई थी। हालांकि उनका यह प्रोजेक्ट फ्लॉप हो गया। 150 करोड़ में बनी यह फिल्म रिलीज के सात दिनों में महज 66 करोड़ ही कमा पाई। इस कारण डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी फॉक्स स्टार इंडिया को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। अब खबरें हैं कि करण इस नुकसान की भरपाई करने वाले हैं।