9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करन नहीं बनाएगें अमीश की मेल्हुआ पर फिल्म, वापस किए फिल्म बनाने के राइट्स

6 महीन पहले ही खत्म हो चुके हैं फिल्म बनाने के राइट्स

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Dec 18, 2017

karan Johar and Meluha

karan Johar and Meluha

काफी समय से चर्चा चल रही थी की फिल्म निर्माता करन जौहर, 2010 की बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'Immortals of Meluha' पर फिल्म बनाने जा रहें हैं। इस फिल्म में रितिक रोशन शिव का किरदार निभाने वाले थे, लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। 'टाइम्स लिट फेस्ट' में आए नॉवेल के लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया है कि 'उनके और करन जौहर के बीच नॉवेल के राइट्स का कॉट्रैक्ट अब खत्म हो गया है। नॉवेल के राइट्स अब वापस उनके पास आ गए हैं।' अमीश ने इस बात का भी खुलासा किया है कि नया कॉट्रैक्ट साइन कर लिया गया है जिसका खुलास जल्द ही किया जायेगा।

अमीश ने बताया कि ये भी सुनने में आ रहा है कि उनके दूसरे 'राम चन्द्र' नॉवेल सीरिज़ को लेकर भी बाते की जा रही हैं लेकिन इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा। फिलहाल मैं अपनी तीसरी सीरिज़ 'रावण' को लेकर व्यस्त हूं। रावण एक दिलचस्प किरदार है जिसके बारे में लिखने में काफी मज़ा आ रहा है। उम्मीद है पाठक मेरी ये नॉवेल उतनी ही पंसद करेगें जितनी उन्होनें मेरी बाकी दो को किया था। बता दें कि Immortals of Meluha 2010 में लिखी एक फैटंसि पर आधारित कहानी है जिसके ज्यादातर पात्र शिव कथाओं पर आधारित हैं।

गौरतलब है कि 390 पन्नों की इस किताब को लोगों ने हाथों-हाथ लिया था, यहां तक कि इस किताब की डिमान्ड को पूरा करने के लिए अमीश को कई बार री पब्लिकेशन भी कराना पड़ा था। इस सफलता को देखते हुए अमीश ने 'शिवा ट्रिलोजी' सीरीज की और 2 किताबें The Secret Of the Nagas और The Oath of the Vayuputras लिखी। ये पूरी सीरीज भारतीय पब्लिशिंग के इतिहास में सबसे तेजी से बिकने वाली सीरीज है। शिवा ट्रिलोजी सीरीज की अब तक तकरीबन 25 लाख कॉपीज बिक चुकी हैं।

इस किताब की इस कामयाबी के कारण ही बॉलीवुड इसपर फिल्म बनाने को आतुर नज़र आ रहा है। सिनेमा जगत के गलियारों में चर्चा चल रही है कि अब संजय लीला भंसाली इस किताब पर फिल्म बना सकते है। जिसका खुलासा किसी आधिकारिक घोषणा के बाद ही किया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि नॉवेल में फिल्मायें शिव के किरदार को पर्दें पर कैसे दर्शाया जाएगा?