17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण टैकर की डेब्यू फिल्म होगी ‘तन्वी द ग्रेट’, जानिए कैसे मिला ये बड़ा मौका

Karan Tacker Debut Movie: ओटीटी पर अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर करण टैकर अब बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। यहां जानें उनकी डेब्यू मूवी की सारी डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
karan tacker

करण टैकर

Karan Tacker Debut Movie: ओटीटी की दुनिया में शानदार प्रदर्शन देने के बाद करण टैकर अब तैयार हैं अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए। उनका ये डेब्यू किसी आम फिल्म से नहीं, बल्कि अनुपम खेर के निर्देशन में बनी 'तन्वी द ग्रेट' से होगा, जो Cannes Film Festival 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

'तन्वी द ग्रेट' से होगा डेब्यू

हाल ही में जारी फिल्म के पोस्टर में करण टैकर को एक गंभीर और जोशीले कप्तान समर रैना के रूप में दिखाया गया है। वो सेना की वर्दी में नज़र आ रहे हैं। उनके फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ अनुपम खेर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: Video: मोनालिसा की पॉपुलैरिटी का दूसरा पहलू, जब घर भेज दिया गया, काम नहीं मिला…

कैसे मिली फिल्म

अनुपम खेर ने करण टैकर के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर लिखा- "तन्वी द ग्रेट के अभिनेता: हैप्पी बर्थडे करण! जब मैंने नीरज पांडे की 'स्पेशल ऑप्स' देखी तो मैं करण टैकर की उपस्थिति और प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुआ था। खाकी द बिहार चैप्टर भी उतना ही प्रभावशाली था! करण के पास अपने प्रदर्शन को सहज बनाने की यह अनोखी क्षमता है लेकिन फिर भी एक अनुभवी अभिनेता का भार वहन करते हैं। तन्वी द ग्रेट में उन्होंने जो भूमिका निभाई है, उसमें ये आवश्यकताएं थीं! वो भारतीय सेना की वर्दी और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को चालाकी, गरिमा और राजसी अनुग्रह के साथ निभाते हैं। आप उन्हें टीटीजी में पसंद करेंगे! आपके प्यार, समर्पण और प्रतिभा के लिए धन्यवाद करण।"

यह भी पढ़ें: Box Office: Raid 2 की 10वें दिन धमाकेदार कमाई, अजय देवगन ने तोड़ा पहले पार्ट का रिकॉर्ड

क्या बोले करण टैकर 

करण टैकर ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा-"तन्वी द ग्रेट जैसी फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करना मेरे लिए सम्मान की बात है। अनुपम सर जैसे दिग्गज के साथ काम करना और फिर Cannes में भारत का प्रतिनिधित्व करना... ये शब्दों से परे है।" उन्होंने बताया कि कैप्टन समर रैना की भूमिका उनके लिए चुनौतीपूर्ण थी और ये फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ बन सकती है।

यह भी पढ़ें: Govinda से तलाक की खबरों पर पत्नी सुनीता ने कर दिया सब साफ, बोलीं- मेरा परिवार कोई ‘बेवकूफ औरत’…

OTT स्टार से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर

स्पेशल ऑप्स में टैकर ने अपने संयमित परफॉर्मेंस से खूब वाहवाही बटोरी थी। खाकी: द बिहार चैप्टर में उन्होंने फिर साबित किया कि वो कितने उम्दा एक्टर हैं। 

अगली फिल्म

करण टैकर अब अपनी अगली फिल्म ‘भय’ में नजर आएंगे, जिसमें वो गौरव तिवारी नाम के एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभा रहे हैं। ये एक थ्रिलर फिल्म होगी और करण का एक नया रूप सामने लाएगी। दो और बड़ी फिल्मों पर काम जारी है, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।