
मोनालिसा और सनोज मिश्रा
Monalisa Video: मोनालिसा, जो आज सोशल मीडिया पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं, कभी महाकुंभ 2025 मेले में माला बेचने का काम करती थीं। वो अपने परिवार के साथ काम करने आई थीं, लेकिन एक यूट्यूबर के कैमरे ने उनकी किस्मत पलट दी।
मोनालिसा की एक झलक वायरल हुई और देखते ही देखते वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। लेकिन ये पॉपुलैरिटी उनके लिए तोहफा नहीं, बल्कि एक बोझ बन गई।
मोनालिसा ने अपने एक पुराने वीडियो में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था-“पहले तो लोग देख भी लेते थे कि बेटा कौन-सी माला बेच रही है लेकिन अब केवल फोटो और वीडियो वालों की भीड़ लग रही है। जब से वीडियो बनाई लोग सोच रहे हैं ये तो बड़े घर की हो गई। उनको पता नहीं है कि बेचारी ऐसे ही घूम रही है। कुछ भी नहीं दिया मुझे किसी ने।”
वायरल होने के बाद काम में गिरावट आने लगी। लोग सिर्फ देखने और फोटो लेने आते, लेकिन माला कोई नहीं खरीदता। हालात इतने बिगड़े कि मोनालिसा के पिता ने उन्हें घर वापस भेज दिया।
घर लौटने के बाद मोना की जिंदगी ने फिर करवट ली। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अपनी फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में काम करने का मौका दिया। मगर ये भी ठंडे बस्ते में चला गया जब सनोज मिश्रा एक केस में गिरफ्तार हो गए और जेल चले गए।
उन पर एक महिला ने रेप करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में वो अपने ही आरोप से मुकर गई। इसके बाद फिल्म भी रुक गई। अब इसका क्या होगा ये किसी को पता नहीं है।
फिलहाल मोनालिसा मुंबई में हैं। बताया जा रहा है कि वो एक गाने की शूटिंग करने के लिए वहां हैं। वो सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ काम कर रही हैं, इस गाने के लिए मोनालिसा के परिवार ने सारे फैसले लिए हैं। मोनालिसा ने ये भी कहा कि उन्हें मुंबई आकर बेहद अच्छा लग रहा है।
उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब उनके इस गाने को रिलीज होने का इंतजार उनके फैंस कर रहे हैं। अब देखना ये है कि उनका ये गाना कब रिलीज होता है।
Updated on:
11 May 2025 05:14 pm
Published on:
11 May 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
