
kareena kapoor and akshay kumar cast in karan johar next movie
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो करीना कपूर खान अब इंडस्ट्री में वापसी कर चुकी हैं। हाल में उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' जिसमें करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया मुख्य किरदार में थे, वह रिलीज हुई और हिट फिल्म साबित हुई। और अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बेबो को यूं तो कई फिल्में ऑफर हो रही हैं लेकिन इस बार वह अपने लिए फिल्मों का चयन जरा सोच समझकर कर रही हैं। खबरों के मुताबिक करीना को करण जौहर ने एक फिल्म ऑफर की है जिसमें उनके साथ बॅालीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानि की अक्षय कुमार मुख्य किरदार में होगे। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन खुद करण जौहर करेंगे। बताया जा रहा है कि करीना ने इस फिल्म के लिए मंजूरी दे दी है।
अब तो बस इस फिल्म के आधिकारिक तौर पर ऐलान करने की देर है। बता दें आखिरी बार करीना ने करण के साथ फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काम किया था। हालांकि वह उनके बैनर तले बनी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं पर वह इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसमें करण ने बतौर निर्देशक काम किया था। इसके अलावा कुछ वक्त पहले करण अपने बैनर तले बन रही ‘शुद्धि’ में करीना को साइन करना चाहते थे लेकिन वो फिल्म कभी शुरू नहीं हो पाई। अब काफी वक्त बाद करीना और करण एक साथ काम करने वाले हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
फिलहाल करीना काम से ब्रेक लेकर अपने बेटे तैमूर अली खान का ध्यान रखने में व्यस्त हैं। बता दें एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने यह ऐलान कर दिया था कि वह हर साल अब सिर्फ एक ही फिल्म में काम करेंगी ताकि वह अपने बेटे तैमूर का ध्यान रख सकें और उनके साथ खास वक्त बिता सकें।
Published on:
12 Jul 2018 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
