9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केदारनाथ में सारा के मेकअप से परेशान होकर करीना ने उठाया ये बड़ा कदम, सिंबा फिल्म से पहले किया ये काम

सारा अली खान करीना के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। करीना न्यूकमर सारा की मदद के लिए भी आगे आई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 11, 2018

kareena kapoor help sara ali khan in grooming makeover for simba

kareena kapoor help sara ali khan in grooming makeover for simba

बॅालीवुड इंडस्ट्री के एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही फिल्म केदारनाथ और सिंबा से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इन दिनों उन्हें लेकर काफी खबरें सामने आ रही हैं। सारा आजकल अपने मेकओवर पर काम कर रही हैं। खास बात यह है कि इस काम में उनकी मदद सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान कर रही हैं।

जी हां, खबरों की माने तो सारा अली खान करीना के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती का रिश्ता है। इसी के चलते इन दिनों करीना सारा के डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि करीना न्यूकमर सारा की मदद के लिए भी आगे आई हैं। करीना कपूर ने सारा को उनकी अपकमिंग फिल्म सिंबा के लिए अपना मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट दे दिया है।

FINALLY! सामने आई सुपरस्टार रजनीकांत-अक्षय की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट, इसी साल होगी रिलीज

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिंबा’ के लिए सारा का हेयर स्टाइल और मेकअप पॉम्पी करेंगे। दरअसल करीना कपूर सारा के केदारनाथ के लुक से खुश नहीं थी इसलिए उन्होंने पॉम्पी से कहा कि वह सिंबा के लिए सारा का मेकअप एक यंग लुक वाला करें।

बॅालीवुड इंडस्ट्री के इस मशहूर एक्टर के भाई को डेट कर रही फातिमा शेख! तस्वीरें आई सामने

गौरतलब है कि 'सिंबा' में सारा के अपोजिट एक्टर रणवीर सिंह हैं। फिल्म में वह एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं जिसका नाम संग्राम भालेराव है। फिल्म सिंबा साउथ की फिल्म टेंपर की रीमेक है। साउथ इंडस्ट्री में यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी।

इस कारण दबंग खान ने की पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी से खास मुलाकात, तस्वीरें हो रही वायरल...

सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म है। हाल में उन्होंने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग खत्म ती है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में हैं।

सिंतबर में आ रही हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे डरावनी फिल्म, पहला पोस्टर देख सहम जाएंगे आप